Advertisment

हनुमान जी का आशीर्वाद लिया विराट-अनुष्‍का ने

टीम इंडिया के दिग्‍गज क्रिकेटर और पूर्व कप्‍तान विराट कोहली अपनी पत्‍नी अनुष्का शर्मा के साथ रविवार सुबह अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए।

author-image
Vivek Srivastav
हनुमानगढ़ी

विराट और अनुष्‍का। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ\अयोध्‍या, वाईबीएन संवाददाता। टीम इंडिया के दिग्‍गज क्रिकेटर और पूर्व कप्‍तान विराट कोहली अपनी पत्‍नी अनुष्का शर्मा के साथ रविवार सुबह अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए। अनुष्का पिंक कलर के आउटफिट में सिर पर पल्लू लिए हुए थीं, जबकि किंग कोहली व्हाइट कलर के आउटफिट में दिखे। दोनों भगवान की भक्ति में डूबे नजर आए और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।

मीडिया से दूरी

विराट और अनुष्का ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। दोनों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। गौरतलब है क‍ि विराट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है और अब वे केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे।

प्लेऑफ में आरसीबी 

आईपीएल 2025 में विराट की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच गई है और वे अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में जीत दर्ज कर टॉप 2 में भी फिनिश कर सकते हैं। विराट की टीम मंगलवार को अपनाआखिरी लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलेगी। 

यह भी पढ़ें : बसंतकुंज में बनेगा आयुर्वेद पार्क, औषधीय पौधों संग लगेंगी वैद्यों की मूर्तियां

Advertisment

यह भी पढ़ें : कैसरबाग बस स्टेशन के पास वकीलों के दो गुटों में फायरिंग, दोनों घायल

यह भी पढ़ें : UP में पांच दिन बाद कौन होगा नया DGP? सेवा विस्तार या पहली महिला डीजीपी की राह पर Police महकमा

यह भी पढ़ें : पत्नी की बेवफाई से आहत पूर्व नेवीमैन 70 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, 5 घंटे की मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे

Advertisment
Advertisment