Advertisment

20 से 1375 बेड : सीएम योगी बोले- लोहिया संस्थान ने लंबी छलांग लगाकर टॉप तीन संस्थानों में बनाई जगह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 19 साल में 20 बेड का अस्पताल तेजी के साथ 1375 बिस्तर के बेहतरीन संस्थान बन गया। अब स्टेट ऑफ द हार्ट की ओर कदम बढ़ा रहा है। ऐसे विरले ही देखने को मिलता है।

author-image
Deepak Yadav
cm yogi adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोहिया संस्थान के पांचवें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) के पांचवें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने संस्थान की 298 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हमें इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि समय के अनुरूप चलने या समय के चक्र को रोकने से हमारी पहचान होगी। उन्होंने कहा कि ये महाकाल का आसन है, इस पर न किसी का शासन है। पद वक्त के मुताबिक चलते हैं और बदलते रहते हैं।

सही दिशा में बढ़ रहा लोहिया संस्थान

मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 साल में 20 बेड का एक अस्पताल तेजी के साथ 1375 बिस्तर के बेहतरीन संस्थान के रूप में नाम दर्ज करे और स्टेट ऑफ द आर्ट की ओर कदम बढ़ाए, ऐसा विरले ही देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि आरएमएल ने एक लंबी छलांग लगाकर प्रदेश के तीन टॉप चिकित्सा संस्थानों में शामिल हुआ। केजीएमयू 110 वर्ष की अपनी आयु पूरी कर चुका है। एसजीपीजीआई कमोवेश चार दशक पुराना है। लेकिन लोहिया संस्थान ने यह उपलब्धि हासिल करके साबित कर दिया कि वह सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। 

कॉल की गति से दो कदम आगे चलना जरूरी

सीएम ने कहा कि संस्थान पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुहाने पर है। ऐसे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले मरीज सबसे पहले लोहिया संस्थान पहुंचते हैं। इसके बाद केजीएमयू और फिर एसजीपीजीआई का रुख करते हैं। उन्होंने कहा कि मरीज और उसका परिवार बहुत विश्वास के साथ अस्पताल आता है। इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि अस्पताल में उसकी भावनाएं आहत न हों। ऐसे होने पर उसका चिकित्सा संस्थान से भरोसा उठ जाता है। इससे सरकार की छवि पर भी असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमे काल की गति से दो कदम आगे चलने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। इससे हम चिकित्सा क्षेत्र में आ रही चुनौतियों से आसानी से निपट सकेंगे। योगी ने कहा कि जो समाज और देश काल की गति को पहचान नहीं पता वह उसकी चपेट में खुद आ जाता है। 

जमीन मिलने पर  लोहिया संस्थान का होगा विस्तार

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोहिया संस्थान के विस्तार के लिए दूरदर्शन से बात चल रही है। वो जमीन मिलने से यहां का विस्तार हो सकेगा। यह जमीन संस्थान के पास ही उपलब्ध है। समारोह में स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा शामिल हुए। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- 50 प्रतिशत बीमारियों का इलाज सिर्फ होम्योपैथी से संभव, पीएम मोदी समेत 45 करोड़ लोग अपना रहे ये चिकित्सा पद्धति

यह भी पढ़ें- राजधानी के बड़े हिस्से में आज कटेगी बिजली, जानिए कितने घंटे नहीं आएगी सप्लाई

यह भी पढ़ें- लखनऊ में ‘होमकॉन’ : देश-विदेश से जुटेंगे होम्योपैथिक चिकित्सक व शोधकर्ता, गंभीर बीमारियों पर पेश होंगे रिसर्च पेपर

Advertisment

यह भी पढ़ें : स्कूलों के 500 मीटर दायरे में जंक फूड स्टॉल पर बैन का आह्वान

CM Yogi Adityanath | up cm yogi adityanath speech

CM Yogi Adityanath up cm yogi adityanath speech
Advertisment
Advertisment