/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/lda-vc-anant-nagar-yojna-2025-09-04-10-26-20.jpg)
अधिकारियों व अभियंताओं के साथ बैठक करते एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर रोड से अनंत नगर योजना को जाने वाली सड़क चौड़ी होगी। इसके लिए लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर, आरसीसी ड्रेन एवं ट्रेंच का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा योजना के सेक्टर-06 में 220 केवीए क्षमता का सब-स्टेशन बनेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने योजना का निरीक्षण करके विकास के विभिन्न कार्यों के सम्बंध में जरूरी दिशा-निर्देश।
भूमि के लिए किसानों से सीधा संवाद
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार योजना का निरीक्षण करके भूमि जुटाव के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। अर्जन की टीम को निर्देशित किया कि योजना में निर्माणाधीन सड़कों के मार्ग में आ रहे अवरोध को तुरंत दूर किया जाए। इस दौरान उन्होंने दोना गांव में बने योजना के साइट ऑफिस में अधिकारियों व अभियंताओं के साथ बैठक की और किसानों से सीधा संवाद किया।
नादरगंज में सुधरेगी सड़कों की हालत
उपाध्यक्ष ने बताया कि नादरगंज यूपीसीडा क्षेत्र में आता है। यहां औद्योगिक इकाइयां होने की वजह से ट्रक-ट्रेलर आदि भारी वाहनों का काफी लोड रहता है। इससे सड़कों में गड्ढ़े हो जाते हैं और खासकर बारिश के मौसम में दिक्कत बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए जिन जगहों पर अधिक जलभराव होता है, वहां आरसीसी रोड का निर्माण करवाया जाएगा।
यूपीसीडा और पीडब्ल्यूडी से एनओसी लेने के निर्देश
इस क्रम में कानपुर रोड से नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया के अंतर्गत 24 मीटर चौड़ी सड़क बनायी जाएगी। इसके अलावा नादरगंज मोड़ से अमौसी पुल और किसान पथ से समदा पुलिस चौकी के मध्य लगभग दो किलोमीटर लंबी 18 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण व चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को यूपीसीडा व लोक निर्माण विभाग से एनओसी लेकर शीघ्र कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये गये हैं।
विकास कार्य के लिए टेंडर जारी
मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने अर्जन व अभियंत्रण सम्बंधी कार्यों की समीक्षा की। इसमें अवगत कराया गया कि सेक्टर-06 में 220 केवीए सब-स्टेशन व पार्कों के विकास कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसी तरह योजना की 12 मीटर चौड़ी सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने की प्रक्रिया भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- वरूण विहार में 300 एकड़ में बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, 15 हजार से भूखंड होंगे सृजित
यह भी पढ़ें- भाषा विश्वविद्यालय को AA+ रेटिंग, देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में मिली जगह
यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?