/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/lda-vc-prathamesh-kumar-2025-09-04-09-51-37.jpg)
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित वरूण विहार योजना का निरीक्षण करते Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की ओर से आगरा एक्सप्रेसवे पर वरुण विहार योजना बनाई जा रही है। यहां 15 हजार से अधिक भूखंड सृजित होंगे। साथ ही 300 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में लॉजिस्टिक पार्क-ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा। आगरा एक्सप्रेस-वे व किसान पथ से सीधे कनेक्ट होने वाली इस योजना में लॉजिस्टिक पार्क बनने से बड़ी आबादी को आवासीय सुविधा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
तीन लाख से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा
उपाध्यक्ष ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ क्षेत्रफल में वरुण विहार योजना विकसित की जाएगी। जिसके लिए सदर व सरोजनीनगर तहसील के भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ, मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा गांव और दोना की भूमि चिन्हित की गयी है। इस योजना में तीन लाख से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। साथ ही शहर के उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा। इन योजनाओं से राजधानी में बड़ा निवेश आएगा और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
800 एकड़ में ग्रीन बेल्ट, गोल्फ कोर्स बनेगा
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि वरुण विहार में 15 हजार से अधिक आवासीय, व्यावसायिक व ग्रुप हाउसिंग के भूखंड नियोजित किये जाएंगे। योजना में लगभग 800 एकड़ क्षेत्रफल में ग्रीन बेल्ट, पार्क व वॉटर बॉडीज विकसित की जाएगी, जिसमें 01 अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स व सेंट्रल पार्क होगा। इसके अलावा 300 एकड़ क्षेत्रफल मेें लॉजिस्टिक पार्क-ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा।
योजना में होंगे 25 सेक्टर, बनेगा आईएसबीटी
उपाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान प्रस्ताव के तहत वरुण विहार में कुल 25 सेक्टर नियोजित किये जाएंगे। जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत ग्रिड सड़कों, भूमिगत केबल लाइन आदि का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा सुगम यातायात के लिए आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना को धरातल पर उतारने के लिए किसानों से सहमति के आधार पर भूमि क्रय की जा रही है। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित किसानों से वार्ता की गयी, जिसमें किसानों द्वारा उत्साह दिखाते हुए भूमि देने के लिए सहमति प्रदान की गयी।
यह भी पढ़ें- भाषा विश्वविद्यालय को AA+ रेटिंग, देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में मिली जगह
यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?