/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/electricity-contract-worker-hands-will-have-to-be-amputated-2025-10-04-09-33-46.jpg)
एचटी लाइन की चपेट में आए संविदा कर्मी के काटने पड़ेंगे हाथ Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिजली विभाग के अधिकारियों की संवेदनहीनता ने संविदा कर्मी अपंगता की कगार पर पहुंचा दिया है। दरअसल, दुबग्गा विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मी धीरज कुमार 27 सितंबर को हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहे थे। तभी वह करंट की चपेट में आ गए। हादसे में वह बुरी तरह झुलस गए थे। काकोरी निवासी धीरज को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। अब डॉक्टरों ने उनके दोनों हाथों को काटने की सलाह दी है।
जेई और एसडीओ के खिलाफ शिकायत
घायल संविदा कर्मी के भाई करन के मुताबिक, हादसे के बाद अवर अभियंता और एसडीओ ने इलाज का पूरा खर्च उठाने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने भुगतान से इनकार कर दिया। इससे नाराज परिजनों ने बिजली विभाग के जेई, एसडीओ और आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। परिजन थाने भी पहुंचे। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि एसडीओ एमए मंसूरी से बात हुई है। उनका कहना है कि परिजनों को अब तक 1.60 लाख रुपये की मदद दी जा चुकी है। फिलहाल, पुलिस एजेंसी और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- निजीकरण को लेकर ऊर्जा मंत्री की बैठक पर भड़के अभियंता, बोले- टेंडर होते ही भरेंगे जेल
यह भी पढ़ें- मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीमें घोषित
यह भी पढ़ें- KGMU से एक और डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?
लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजलीराजधानी में सुधार कार्य के कारण शनिवार सुबह 10 से शाम पांच बजे के बीच अलग-अलग समय में बिजली बंद रहेगी। विकासनगर उपकेंद्र के बटहा, शेखुपुरा, पंत नगर, गुलाचिना व राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र के आनंद विहार, शिवाजीपुरम, अशोकनगर, धनिया महरी पुल, शक्ति चौराहा, अशरफनगर, मुराव टोला, एफ-ब्लॉक, ई-ब्लॉक का कुछ क्षेत्र, हर्षपुरम, सोनभट्टा, बरौरा हुसैन बाड़ी व सेक्टर 11 में बिजली का संकट रहेगा।सर्वोदयनगर उपकेंद्र के सेक्टर-22, लवकुश नगर, ए ब्लॉक, इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के छुईयापुर गांव, जानकीपुरम गार्डेन, एमडीआई सेक्टर-आई के उपभोक्ता परेशान रहेंगे। यूपीपीसीएल की सेवाएं शाम चार बजे तक रहेंगी ठपउत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड सेवाओं को बेहतर कराने के लिए 1912 शिकायत हेल्पलाइन प्रणाली को अपग्रेड कर रहा है। इस कारण शुक्रवार रात दो बजे से बंद डिजिटल सेवाओं का लाभ शनिवार शाम चार बजे तक नहीं लिया जा सकेगा। इन सेवाओं में यूपीपीसीएल वेबसाइट, मोबाइल एप, व्हाट्सएप चैटबॉट व एसएमएस शामिल हैं। उपभोक्ता शाम चार बजे के बाद फिर से 1912 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। |