Advertisment

Nagar Nigam : गृहकर में छूट का अंतिम मौका आज, अवकाश पर भी खुले रहेंगे काउंटर

सुबह 10 बजे सभी काउंटर और कैंप स्थल खुले रहेंगे। भवन स्वामी इस अवधि में अपना एकमुश्त यूजर चार्ज जमा करके आवासीय गृहकर जमा कर पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ ले सकते हैं। 

author-image
Deepak Yadav
Lucknow nagar nigam

लखनऊ नगर निगम

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।नगर निगम के सभी जोन कार्यालय और मुख्यालय स्थित कर काउंटर खुले रहेंगे। इसके अलावा शहर के सभी जोनों में अलग-अलग इलाकों में विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक भवन स्वामी समय से कर जमा कर सकें। सुबह 10 बजे सभी काउंटर और कैंप स्थल खुले रहेंगे। भवन स्वामी इस अवधि में अपना एकमुश्त यूजर चार्ज जमा करके आवासीय गृहकर जमा कर पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ ले सकते हैं। 

अनआवासीय भवन पर 25 प्रतिशत छूट

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने भवन स्वामियों से अपील की है कि रविवार तक 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठाते हुए समय पर यूजर चार्ज और गृहकर जमा करें। यह छूट योजना केवल आवासीय भवनों पर ही लागू है। वहीं अनआवासीय भवन स्वामियों के लिए भी पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी।

 Lucknow Nagar Nigam

यह भी पढ़ें- निजीकरण के नाम पर बिजली कर्मियों का उत्पीड़न, तीन महीने से नहीं मिला वेतन

यह भी पढ़ें- अजरौली हत्याकांड : पुलिस को चकमा देकर बाइक से पीड़ित परिवार के घर पहुंची पल्लवी पटेल

Advertisment

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें- UP News : सोलर रूफटॉप लगवाने पर उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट, इस एग्रीमेंट की बाध्यता खत्म

Lucknow Nagar Nigam
Advertisment
Advertisment