Advertisment

लखनऊ में होगा क्रिकेट संग्राम : एसपीएल में भिड़ेंगी 16 टीमें, 17 दिसंबर से आगाज

उत्तर प्रदेश सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी ने बताया कि 17 से 21 दिसंबर तक चलने वाली सिंधी प्रीमियर लीग में लखनऊ की पांच समेत देश भर की कुल 16 टीमें विजेता ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेंगी।

author-image
Deepak Yadav
Sindhi Premier League

एसपीएल की तैयारियां शुरू Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 17 से 21 दिसंबर तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में लखनऊ की पांच और देश भर की 16 टीमें विजेता ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेंगी। इस बार भी आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर के मैदान में सभी मुकाबले नॉकआउट फार्मेट में खेले जाएंगे। लीग के संयोजक सतेंद्र भवनानी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसी क्रम में संतजादा साई मोहन लाल साहिब ने एसपीएल की शुरुआत की आधारशिला रखी। उन्होंने सिंधी  नेशनल लेवल की कोर टीम के साथ लीग का पोस्टर लान्च किया। 

वेटरन टीमें दिखाएंगी दम

उत्तर प्रदेश सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी ने बताया कि इस बार लीग में कई खास आकर्षण भी होंगे। इसमें वेटरन की चार टीमें अपने अनुभव और जुनून का रोमांच दिखाने को तैयार है। जबकि अंडर-14 श्रेणी की चार टीमें भविष्य के सितारों को चमकने का मौका देंगी। लीग के संयोजक भीमेश अठवानी और कपिल सावलानी ने बताया कि हर मुकाबले के मैन ऑफ द मैच के साथ टूर्नामेंट के विशेष पुरस्कार सहित विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी मिलेगा।

क्रिकेट के साथ फुल एंटरटेनमेंट

यूथ विंग के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने कहा कि यह लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि सिंधी समाज की एकता, उत्साह और गौरव का महापर्व है। इस दौरान क्रिकेट के साथ मनोरंजन, गेम्स, संगीत, फूड स्टॉल्स और कई अन्य गतिविधियां भी होंगी, जिनका आनंद पूरा शहर उठाएगा। पोस्टर लान्चिंग के अवसर पर राज अठवानी, सुमित डेंबला, राकेश अठवानी, पुलकित राजपाल, रवि सवलानी तथा मयंक सेहता भी मौजूद रहे।

Sports News | Sindhi Premier League | SPL

यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों का एलयू में प्रदर्शन, रिहाई की उठाई मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी में नई बिजली दरें घोषित करने में क्यों हो रही देरी? पावर कारपोरेशन की चाल से उठा पर्दा

यह भी पढ़ें- प्राणी उद्यान में बढ़ रहा दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा, जयपुर से आएंगे चिंकारा और लकड़बग्घा

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन से झुलसे धीरज के काटने पड़े दोनों हाथ, संविदा कर्मी के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Sports News
Advertisment
Advertisment