/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/11/lko-team-2025-10-11-21-48-21.jpg)
लखनऊ ने जीती 69वीं अंडर-19 मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ ने 69वीं अंडर-19 मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उन्नाव को 72 रन से पराजित करते हुए चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। मल्टी एक्टिविटी सेंटर और राम कथा मैदान आशियाना में हुए मैचों में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और लखीमपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया।
उन्नाव की टीम 36 रन पर ढेर
फाइनल में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट पर 108 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज मो.जीशान ने मात्र 35 गेंदों पर 10 चौके व 2 छक्के से नाबाद 73 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को मजबूती दी। उन्नाव से अमन कुमार व शुभम रावत ने एक-एक विकेट की सफलता प्राप्त की। जवाब में उन्नाव की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.5 ओवर में 36 रन पर ऑल आउट हो गयी।
दहाई तक नहीं पहुंच सके बल्लेबाज
टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। अमन कुमार ने सर्वाधिक 9 रन बनाए, जबकि आधे बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। लखनऊ से सोनू प्रजापति ने 4, जबकि धीरज मिश्रा, पारस साहू व मिर्जा ने 2-2 विकेट चटकाए।
Sports News | cricket
यह भी पढ़ें : अजय राय सहित कई नेता हिरासत में, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले योगी के मंत्री
यह भी पढ़ें- लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी ने दमदार प्रदर्शन से जीती ट्रॉफी, एक अंक से हारी पैराडाइज