Advertisment

Crime News: साइबर ठग ने खुद को नारकोटिक्स अधिकारी बताकर युवक से 11.57 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर FIR

लखनऊ के सैयद हैदर इरफान नकवी के साथ साइबर ठग ने खुद को नारकोटिक्स अधिकारी बताकर 11.57 लाख रुपये की ठगी की। ठग ने पहले फर्जी कूरियर कॉल की, फिर वीडियो कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट में रखकर आधार, पैन और बैंक जानकारी हासिल कर ली।

author-image
Shishir Patel
Cyber fraudv

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  फर्जीवाड़े के एक चौंकाने वाले मामले में खुद को मुंबई नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताकर साइबर ठग ने ठाकुरगंज निवासी सैयद हैदर इरफान नकवी को शातिर तरीके से जाल में फंसा लिया। ठग ने पहले फर्जी कूरियर कंपनी का प्रतिनिधि बनकर संपर्क किया, फिर वीडियो कॉल के माध्यम से खुद को वरिष्ठ नारकोटिक्स अधिकारी बताकर पीड़ित को दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे आरोप लगाकर उनसे कुल 11.57 लाख रुपये की ठगी कर ली।

फोन करके साइबर ठग ने बताया कि आपके पार्सल में मिला है ड्रग 

घटना 4 जून 2024 की है जब इरफान को एक अनजान कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को डीएचएल कूरियर सर्विस का शिवम पाठक बताते हुए कहा कि उनके आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर ईरान के लिए एक संदिग्ध पार्सल बुक किया गया है, जिसमें ड्रग्स सहित कई प्रतिबंधित सामग्री पाई गई है। कुछ देर बाद एक वीडियो कॉल आई जिसमें एक युवक खुद को नारकोटिक्स अधिकारी बताते हुए इरफान को जांच के लिए मुंबई बुलाने की धमकी देने लगा।

डिजिटल अरेस्ट कर बैंक खाते की हासिल कर ली जानकारी 

ठग ने उन्हें डराते हुए कहा कि उनके नाम से कई फर्जी बैंक खाते खोले गए हैं जिनका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है। साथ ही बताया कि आरबीआई उनकी निगरानी कर रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने खुद को जांच अधिकारी बताते हुए पीड़ित को दो घंटे तक मोबाइल स्क्रीन के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट में रखा। इसी दौरान आरोपी ने उनके आधार, पैन, बैंक खाते की जानकारी हासिल कर ली।

जब वीडियो कॉल बंद हुई और सच्चाई का एहसास हुआ

पीड़ित के मुताबिक, उनके नाम पर एक फाइनेंस कंपनी से 5.80 लाख रुपये का प्री-अप्रूव्ड लोन पास कराकर रकम हड़प ली गई, साथ ही उनके खाते से 5.67 लाख रुपये और ट्रांसफर कर लिए गए। जब वीडियो कॉल बंद हुई और सच्चाई का एहसास हुआ, तब इरफान सीधे ठाकुरगंज थाने पहुंचे, लेकिन तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।कोर्ट के आदेश पर ठाकुरगंज पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित से संपर्क कर विस्तृत बयान दर्ज किया जा रहा है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे पति, सास और ससुर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: ईओडब्ल्यू टीम की बड़ी कार्रवाई, 2.5 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी भुवनेश्वर से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 दोपहिया वाहन बरामद , तीन गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment