Advertisment

एलयू में दलित शोधार्थी को जड़ा थप्पड़ : छात्रों का गुस्सा फूटा, शिक्षक के खिलाफ मोर्चा

लखनऊ विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के एक शिक्षक के खिलाफ छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। संयुक्त छात्र मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में छात्र शनिवार को कैंपस में एकत्र हुए और मार्च निकालकर विश्वविद्यालय प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

author-image
Deepak Yadav
protest in lu

लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करते छात्र Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) में हिन्दी विभाग के एक शिक्षक के खिलाफ छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। संयुक्त छात्र मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में छात्र शनिवार को कैंपस में एकत्र हुए और मार्च निकालकर विश्वविद्यालय प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। छात्रों ने आरोप लगाया कि हिन्दी विभाग के डॉ. राहुल पांडेय ने शुक्रवार को प्राणि विज्ञान विभाग के सामने पार्क में बैठे एक दलित शोधार्थी को बिना किसी कारण थप्पड़ मार दिया। इस घटना को लेकर छात्र संगठनों में गहरी नाराजगी देखने को मिली।

कुलानुशासक कार्यालय तक निकाला मार्च

छात्र सुबह से ही अर्थशास्त्र विभाग के बाहर इकट्ठा होने लगे। हाथों में तख्तियां लिए उन्होंने नारेबाजी करते हुए कुलानुशासक कार्यालय तक मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि घटना जातीय भेदभाव को बढ़ावा देने वाली है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन देकर शिक्षक पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की। कहा, जब तक आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग

छात्रों ने कहा कि शिक्षक का छात्र के साथ इस तरह का व्यवहार बेहद गंभीर है। उन्होंने मांग उठाई कि आरोपी शिक्षक न सिर्फ सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, बल्कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित करे। इस बीच, विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। 

Advertisment

 Lucknow University | students protest

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से नहीं रुक रही बिजली चोरी, यूपी में तीन हजार से ज्यादा मीटरों से हुई छेड़छाड़

निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी संग किसान-मजदूर हुए लामबंद, दिल्ली में होगा देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

यह भी पढ़ें-निजीकरण और विद्युत संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर गरजेंगे बिजली कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें- अनुमति के बिना लागू की जा रही वर्टिकल व्यवस्था : नियामक आयोग पहुंचा उपभोक्ता परिषद, प्रस्ताव किया दाखिल

Protest Lucknow University
Advertisment
Advertisment