Advertisment

Delhi Blast : अल फलाह विश्वविद्यालय को ध्वस्त कर पांडव वेद विद्यापीठ बनाने की मांग

अल फलाह विश्वविद्यालय में आतंकवादी गतिविधियां सामने आने के बाद संस्थान को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच विश्व हिंदू रक्षा परिषद विश्वविद्यालय को ध्वस्त कर उसकी जगह पांडव वेद विद्यापीठ गुरुकुल की स्थापना की मांग की है।

author-image
Deepak Yadav
vhrp

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय Photograph: (VHRP)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अल फलाह विश्वविद्यालय में आतंकवादी गतिविधियां सामने आने के बाद संस्थान को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच विश्व हिंदू रक्षा परिषद (VHRP) ने विश्वविद्यालय को ध्वस्त कर उसकी जगह पांडव वेद विद्यापीठ गुरुकुल की स्थापना की मांग की है। जहां युवाओं को पुराणों और वेदों की शिक्षा दी जाए।

परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि हरियाणा के जिस क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय है, वहां महाभारत काल में माता कुंती और पांडवों ने अज्ञातवास का समय बिताया था। यह इलाका पौराणिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है। इसके पास परसोन गांव में ऋषि पराशर का प्राचीन आश्रम है, जहां उनके पुत्र वेद व्यास ने 18 महापुराणों की रचना की थी।

उन्होंने कहा कि जब यह क्षेत्र पांडवों की पवित्र भूमि माना जाता है, तो यहां आतंकी गतिविधियों में लिप्त किसी संस्थान का होना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस भूमि को पुनः व्यवस्थित कर वैदिक गुरुकुल स्थापित किया जाए, जिसमें पुराण, वेद, ऋचाएं, उपनिषद और भारतीय ज्ञान परंपरा की शिक्षा दी जा सके।

राय ने कहा कि हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट की जांच में अल फलाह विश्वविद्यालय से जुड़े कई व्यक्तियों के नाम सामने आए। जिसमें लखनऊ के भी लोग हैं। उन्होंने कहा कि विश्व में इस्लामिक आतंकवाद से पूरा विश्व त्रस्त है। जब तक ऐसे ठिकानों को जड़ से समाप्त नहीं किया जाएगा, तब तक शांति असंभव है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- अनपरा ई-ओबरा डी ज्वाइंट वेंचर के ढाई साल बाद शुरू नहीं, उत्पादन निगम को परियोजनाएं सौंपने की मांग

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

Advertisment
VHRP
Advertisment
Advertisment