/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/jankipuram-2025-08-31-10-42-07.jpg)
जानकीपुरम में नहीं थम रहा डायरिया का कहर Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जानकीपुरम विस्तार में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 10 दिनों में दो मरीजों की मौत हो चुकी है। रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं। बेहतर इलाज मुहैया कराने के बजाय स्वास्थ्य विभाग मरीजों के आंकड़े छिपा रहा है। शनिवार को उल्टी-दस्त की चपेट में आने के बाद तीन मरीजों को ट्रामा सेंटर में भर्ती करना पड़ा, जिसमें एक महिला की हालत गंभीर होने के चलते बलरामपुर अस्पताल रेफर किया गया है। उधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक एक ही नया मरीज मिला। स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया गया।
महिला की हालत गंभीर
जानकीपुरम के सेक्टर-3 में अनामिका (38) व रवि सिंह (20) की अचानक तबीयत खराब होने के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। अनीता (24) को बलरामपुर रेफर किया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। नगर विकास मंत्री एके शर्मा, विधायक योगेश शुक्ला व महापौर सुषमा खर्कवाल प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे। सेक्टर-सात में लगे चिकित्सा शिविर की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। डाक्टरों को निगरानी के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग छिपा रहा आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंत्री को जानकारी दी कि सेक्टर-सात में चार दिन से सेक्टर-सात से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। प्रभावित कालोनियों में शुद्ध जल आपूर्ति हो रही है। सवाल अभी भी यही है कि यदि शुद्ध जल आपूर्ति हो रही है और स्थिति नियंत्रण में है तो रोजाना डायरिया के मरीज क्यों मिल रहे?
शिविर में आठ मरीजों का इलाज
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएन यादव और डॉ. निशांत निर्वाण भी निरीक्षण करने पहुंचे। टीम ने 270 घरों का निरीक्षण किया। जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-6 में 270 और सेक्टर तीन में 360 घरों का निरीक्षण किया गया। चिकित्सा शिविर में आठ मरीज देखे गए। विभाग के मुताबिक, डायरिया से ग्रस्त एक मरीज को जानकीपुरम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पहले से भर्ती पांच मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है।
Health News | Jankipuram Diarrhea
यह भी पढ़ें- Nagar Nigam : गृहकर में छूट का अंतिम मौका आज, अवकाश पर भी खुले रहेंगे काउंटर
यह भी पढ़ें- निजीकरण के नाम पर बिजली कर्मियों का उत्पीड़न, तीन महीने से नहीं मिला वेतन
यह भी पढ़ें- अजरौली हत्याकांड : पुलिस को चकमा देकर बाइक से पीड़ित परिवार के घर पहुंची पल्लवी पटेल
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा