Advertisment

क्‍यों बुलंदशहर की डीएम श्रुति को सपा नेता शिवपाल यादव से मांगनी पड़ी माफी ?

सपा विधायक शिवपाल यादव का फोन रिसीव ना करना ​बुलंदशहर की डीएम को भारी पड़ गया। विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत पर नोटिस जारी होने के बाद डीएम को शिवपाल से माफी मांगनी पड़ी।

author-image
Deepak Yadav
shivpal sing and dm shruti

DM बुलंदशहर ने शिवपाल यादव ने मांगी मांफी Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के राजनीतिक कद से अफसरशाही भी अच्छी तरह वाकिफ है। लेकिन बुलंदशहर की डीएम श्रुति को शायद इसका अंदाजा नहीं था। ऐसे में डीएम को शिवपाल का सियासी वजन हल्के में लेना भारी पड़ गया। हुआ कुछ यूं कि सपा विधायक शिवपाल ने किसी मामले को लेकर डीएम को फोन मिलाया। एक या दो बार नहीं, बल्कि 25 बार। मगर डीएम ने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा। नतीजतन शिवपाल भड़क गए और सीधे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से शिकायत कर दी। 

महाना ने डीएम को जारी किया नोटिस

शिवपाल यादव ने करीब डेढ़ महीने पहले एक जरूरी मामले में डीएम श्रुति से बात करनी चाही। कई बार कॉल करने के बावजूद डीएम ने फोन रिसीव नहीं किया। बताया जाता है कि शिवपाल की ओर से डीएम के सीयूजी नंबर, उनके पीए और लैंडलाइन पर भी कॉ किया गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। डीएम का रवैया शिवपाल को नागवार गुजरा और उन्होंने विधानसभा मानसून सत्र के दौरान सतीश महाना से इसकी शिकायत की। महाना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुलंदशहर डीम को नोटिस जारी किया। 

डीएम ने शिवपाल से मांगी माफी

नोटिस जारी होने के बाद बुलंदशहर डीएम श्रुति ने शिवपाल यादव से माफी मांग ली थी। डीएम ने खुद फोन करके शिवपाल यादव से बात की। उन्होंने फोन ना उठने के लिए माफी मांगी। बातचीत में डीएम ने अपनी गलती भी स्वीकार की। 

यह भी पढ़ें- निजीकरण से केन्द्र के 44 हजार करोड़ का निजी घराने उठायेंगे लाभ, उपभोक्ता परिषद ने UPPCL के दावे पर उठाए सवाल

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी की मानसी रोमांचक जीत से फाइनल में, अब आंध्र प्रदेश की सूर्या से होगी टक्कर

यह भी पढ़ें- दूध बच्चों के दांतों का सबसे बड़ा दुश्मन : IET मेंं विशेषज्ञ ने चेताया-नशीले दंत पाउडर के इस्तेमाल से हो सकता है कैंसर

UPSRTC : नवरात्रि पर्व पर प्रदेशवासियों को परिवहन निगम का तोहफा, 200 नई एसी बसें सेवा में शामिल

Advertisment

UP Politics | Shivpal Yadav | DM Bulandshahr

UP Politics
Advertisment
Advertisment