/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/aap-2025-09-11-17-16-55.jpeg)
आप का डीआईओएस पर धन उगाही का आरोप Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में आईटी चौराहा स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज के शिक्षक इन दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक की मनमानी से परेशान हैं। शिक्षकों का आरोप है कि अभी तक फॉर्म 16 नहीं दिया गया है। जिससे वह आयकर रिटर्न आईटीआर दाखिल नहीं कर पा रहे हैं। जबकि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरने पर आयकर विभाग 10 हजार का जुर्माना लगाता है।
फॉर्म 16 न मिलने पर शिक्षकों में रोष
आम आदमी पार्टी (aap) शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षकों ने प्रधानाचार्य को फॉर्म 16 उपलब्ध कराने के लिए 28 अगस्त को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। इस संबंध में प्रधानाचार्य ने भी जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा, लेकिन अभी तक फॉर्म 16 उपलब्ध नहीं कराया गया।
डीआईओएस पर धन उगाही का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि डीआईओएस फॉर्म 16 के लिए शिक्षकों से धन उगाही कर रहे हैं जिन शिक्षकों ने पैसा नहीं दिया उनके फॉर्म 16 नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां शिक्षकों को फॉर्म 16 उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय लूट का अड्डा बना हुआ है। डीआईओएस की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम तक फॉर्म 16 उपलब्ध नहीं कराए गए को 13 सितंबर को शिक्षक कार्य बहिष्कार करेंगे।
यह भी पढ़ें- 2.76 करोड़ में बिका 95 लाख का प्लॉट, अनंत नगर योजना में 70 करोड़ का टेंडर रद्द
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेम प्रसंग और पैसों को लेकर हुई रिकवरी एजेंट की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय