Advertisment

लोहिया संस्थान के निदेशक एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार से सम्मानित : बोले- कुपोषण से बढ़ रहा बच्चों में ठिगनापन

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह को प्रतिष्ठित एमएस स्वामीनाथन ओरेशन पुरस्कार 2025 से नवाजा गया। मेडिकल फूड एवं न्यूट्रिशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के प्रो. सिंह को यह सम्मान मिला।

author-image
Deepak Yadav
WhatsApp Image 2025-09-21 at 6.14.46 PM (1)

लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह को प्रतिष्ठित एमएस स्वामीनाथन ओरेशन पुरस्कार 2025 से नवाजा गया। मेडिकल फूड एवं न्यूट्रिशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के प्रो. सिंह को यह सम्मान मिला। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में आयोजित एक समारोह में उन्हें पुरस्कार दिया गया। जोकि पांचवे वर्ल्ड कांग्रेस ऑन मेडिकल फूड एंड न्यूट्रिशन (WCMN 2025) का हिस्सा था।

इस दौरान प्रो सिंह ने कहा कि देश में कुपोषण बेहद गंभीर समस्या है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बच्चों में ठिगनापन, क्षीणता और कम वजन की चिंताजनक स्थिति का जिक्र किया। उन्होंने अल्पपोषण के साथ बढ़ते मोटापे और एनीमिया से निपटने पर जोर दिया।

निदेशक ने कहा कि कुपोषण केवल स्वास्थ्य समस्या नहीं, बल्कि राष्ट्रीय विकास की चुनौती है। इसके समाधान के लिए बहुआयामी प्रयास, जनजागरुकता और ठोस हस्तक्षेप जरूरी हैं। ताकि भारत डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के निर्धारित 2030 के पोषण लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।

प्रो. सिंह ने एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS), पोषण अभियान, मध्याह्न भोजन और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) जैसी सरकारी योजनाओं को और सशक्त करने पर जोर दिया। ताकि माताओं और बच्चों के पोषण संबंधी भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

Advertisment

यह पुरस्कार भारत के महान कृषि वैज्ञानिक और भारत में हरित क्रांति के जनक डॉ. एमएस स्वामीनाथन की स्मृति को समर्पित है। उनके क्रांतिकारी शोध ने भारत को खाद्य-अभावी देश से खाद्य-सुरक्षित राष्ट्र बनाया। उनके नाम पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार वैज्ञानिकों और नीति-निर्माताओं को भूख और कुपोषण उन्मूलन के लिए प्रेरित करता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के कई क्षेत्रों में आज रहेगा बिजली संकट, सरोसा के 14 हजार घरों की 8 घंटे कटेगी बिजली

यह भी पढ़ें एलडीए : त्योहारों में अंधेरा और बिजली कटौती स्वीकार नहीं : इन क्षेत्रों में तत्काल लगाएं स्मार्ट मीटर, ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश

Advertisment

यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर

यह भी पढ़ें- Indian Railways : तीन फेरों में 22 से चलेगी बरौनी-बांद्रा पूजा स्पेशल ट्रेन, गोरखधाम एक्सप्रेस 27 से होगी बहाल

Lohia Hospital | rml

Lohia Hospital
Advertisment
Advertisment