/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/thakurganj-attack-2025-09-09-07-05-02.jpg)
युवक पर धारदार हथियार से हमला।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब आपसी विवाद के चलते एक युवक ने अपने दो दोस्तों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। यह घटना हैदरगंज पुलिया के पास करीब पांच बजे हुई।जानकारी के मुताबिक कैम्पवेल रोड स्थित समनान गार्डेन निवासी मोहम्मद आतिफ अपने दोस्त गुफरान के साथ सौरभ नामक युवक से मिलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि रविवार को गुफरान और सौरभ के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसमें सौरभ ने गुफरान के साथ हाथापाई भी की थी। इस विवाद को सुलझाने के लिए सौरभ ने सोमवार को मुलाकात के लिए बुलाया था।
दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
हालांकि, मुलाकात के दौरान बात बनने के बजाय और बिगड़ गई। गुस्से में आए सौरभ ने आतिफ और गुफरान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया। हमले में गुफरान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आतिफ को भी चोटें आई हैं।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। रिंग रोड चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि तीनों एक-दूसरे के जानकार हैं और पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपित सौरभ की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अमीनाबाद समेत कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, यूपी ट्रांसमिशन कारपोरेशन देश में अव्वल
यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता