/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/lamp-2025-10-15-10-05-02.jpg)
तेल, बिजली का झंझट नहीं, पानी से जलेंगे दीये, कीमत मात्र... Photograph: (Google)
​लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दीपावली पर घर-आंगन रोशन करने के साथ-साथ दीये जलाने की परंपरा है। ऐसे में महंगाई को देखते हुए दिवाली पर इस बार तेल-घी के बजाय पानी से जलने वाले दीये आपका घर रोशन करेंगे। इन दीयों की खासियत है कि थोड़ा सा पानी डालने के बाद ये आठ घंटे तक जलेंगे। इनकी कीमत भी मात्र 20 रुपये है।
तोहफे के लिए खरीदे जा रहे दीये
नाका में बिजली के झालरों की दुकान लगाने वाले सुशील गुप्ता का कहना है कि इन दीयों को लोग तोहफे के रूप में भी खरीद रहे हैं। लाटूश रोड के कारोबारी अमित बताते हैं कि इन दीयों के अंदर सेल होते हैं, जिनके तार छूटे रहते हैं। जब दीये में पानी डालते हैं तो खुले तार की वजह से हल्का करंट फैलता है। पानी में करंट आने से धनात्मक व ऋणात्मक बिंदुओं का मिलन हो जाता है, जिससे दीया जल उठता है।
Diwali 2025 | Diwali
प्लास्टिक पाइप से बंदूक जैसा धमाकालखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बंदूक जैसा धमाका करने वाला प्लास्टिक के पाइप से बना स्वदेशी आइटम इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना है। इंदौर से आए 20-25 लोग लाटूश रोड, अमीनाबाद, परिवर्तन चौक, कैसरबाग चौराहा समेत कई जगह इसे बेच रहे हैं। राहगीर तेज धमाका सुनकर इस उत्पाद को देखने के साथ खरीद रहे हैं। ऐसे करता है धमाकाकिशन प्रजापति ने बताया कि प्लास्टिक के पाइप में बने छेद में फलों को पकाने वाला कर्बाइड डालते हैं। फिर उसमें पानी की कुछ बूंदे डालकर बंदकर देते हैं। पाइप हिलाने से उसमें गैस बन जाती है। इसी बीच नीचे लगे लाइटर का बटन दबाने पर चिंगारी निकलती है और पाइप के अंदर भर चुकी गैस में आग लग जाती है। इस बीच प्रेशर से धमाका होता है। इसकी कीमत 200 रुपये है और कार्बाइड बाजार में मिल जाता है। बच्चों की पसंद पॉप-पॉप पटाखाबच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोग रंग-बिरंगे पॉप-पॉप पटाखे खरीद रहे हैं। इन्हें फेंकने से आवाज आती है। खास बात है कि इनसे जलने या आग लगने का खतरा नहीं होता। |
यह भी पढ़ें : टेनिस : बालक एकल के मुख्य ड्रा में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा
यह भी पढ़ें- आईटी सिटी के लिए जमीन देने वाले किसानों को लॉटरी से मिलेंगे विकसित प्लॉट
यह भी पढ़ें- लक्ष्य बने शतरंज चैंपियन, नव्या टूर्नामेंट की स्टार खिलाड़ी