Advertisment

मशरूम में खोजी लिवर कैंसर की दवा, लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ प्रवीण की बड़ी उपलब्धि

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस के डॉ. प्रणेश कुमार के हाल ही में किए गए शोध के अनुसार मशरूम में मिलने वाली अजिरिडिनस हेपेटोसेल्युलर कार्सिनोमा लिवर कैंसर को प्रभावी रूप से ठीक करती है। 

author-image
Deepak Yadav
Dr Pranesh Kumar

मशरूम में खोजी लिवर कैंसर की दवा Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस के डॉ. प्रणेश कुमार ने मशरूम में लिवर कैंसर की दवा खोज निकाली है। डॉ. प्राणेश कुमार के हाल ही में किए गए शोध के अनुसार मशरूम में मिलने वाली अजिरिडिनस हेपेटोसेल्युलर कार्सिनोमा लिवर कैंसर को प्रभावी रूप से ठीक करती है। 

मशरूम कैंसर इलाज में मददगार

डॉ कुमार ने बताया हम अपने खानपान में मशरूम का उपयोग दैनिक रूप से करते हैं लेकिन यह लिवर कैंसर जैसी घातक बीमारी में उपयोगी हो सकता है, यह इस अनुसंधान से पता चला। उन्होंने बताया कि अजिरिडिनस प्राकृतिक पौधों व सूक्ष्मजीवों में द्वितीयक मेटाबोलाइट्स के रूप में पाए जाते हैं तथा औषधीय क्षमता रखते हैं। शोध टीम ने मशरूम में मिलने वाली औषधि प्रभाव को बढ़ाने के लिए प्रयोगशाला में कुल 18 नए एनोन अजिरिडिनस का निर्माण किया। जिनमें हानि पहुंचाने की क्षमता महत्वपूर्ण रूप से कम हुई और उन्हें लिवर कैंसर के उपचार के लिए कैंसर सेल के ऊपर जांचा गया। 

शोध को जर्नल टेलर एंड फ्रांसिस में प्रकाशित 

इस अनुसंधान में पाया गया की मशरूम आधारित नोवेल अजिरिडिनस कैंसर कोशिका को यूद्ध स्तर पर मारती हैं, जिसमे विशेष रूप से एवाई128 बहुत प्रभावी कैंसर रोधी परिणाम दिया। एवाई128 कैंसर सेल्स के वृद्धि को कैस्पेज-3 और कैस्पेज-9 के माध्यम से रोकता है, जोकि कोशिका के माइटोकांड्रिया से सम्पादित होता है। उन्होंने बताया कि इस शोध को विश्व की प्रतिष्ठित जर्नल टेलर एंड फ्रांसिस में प्रकाशित किया गया है इसके साथ ही इस औसधि के पेटेंट का भी प्रकाशन इंडियन पेटेंट में हुआ है। डॉ प्राणेश कुमार का कहना है कि यह शोध भविष्य में लिवर कैंसर की दवा की खोज में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

 Lucknow University | liver cancer treatment

यह भी पढ़ें- लखनऊ को मिलेगी राष्ट्र प्रेरणा स्थल की सौगात, महान विभूतियों के जीवन प्रसंग का होगा लाइव चित्रण

Advertisment

यह भी पढ़ें- आईटी सिटी के लिए जमीन देने वाले किसानों को लॉटरी से मिलेंगे विकसित प्लॉट

यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव की शोभा और आस्था के दर्शन का शानदार मौका, ऐसे करें विशेष टूर की बुकिंग

यह भी पढ़ें : टेनिस : बालक एकल के मुख्य ड्रा में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा

Advertisment
Lucknow University
Advertisment
Advertisment