/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/morphine13-2025-07-07-23-13-43.jpg)
मादक पदार्थो की तस्करी का भंडाफोड़ ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर मादक पदार्थ तस्करों के अन्तर्राज्यीय नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। एएनटीएफ यूनिट बरेली की टीम ने असम और बरेली से दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके तार उत्तर-पूर्व से पश्चिमी भारत तक फैले हुए हैं।
एक को असम से दूसरी बरेली से गिरफ्तार
गिरफ्तार महिला तस्कर का नाम प्रियंका दास पत्नी विमोल करमाकर निवासी मोहल्ला बेलकला थाना बोकाजान जिला कार्बी आंगलोंग राज्य असम को छह जुलाई को यूनिवर्सिटी रोड पर 99 बीघा के सामने सड़क किनारे थाना बारादरी, सिमरन पुत्री स्व. निर्मल सिंह निवासी बी 7 मेगा सिटी संजयनगर थाना बारादरी बरेली को को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया ।
इन महिलाओं के कब्जे से यह सामान हुआ बरामद
अभियुक्ता प्रिंयका दास के कब्ज से अवैध हैरोईन एवं अभियुक्ता सिमरन के घर से 265 ग्राम अवैध मादक पदार्थ, क्रिप्टॉ करैंसी सर्वर, लेपटॉप एस्सर, डीवीडी प्लेयर एलजी, आई पैड, इलेक्ट्रोनिक तुला, मोबाईल फोन, नाजाइज शस्त्र व मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गयी ।
यह भी पढ़ें: Road Accident : सरोजनी नगर में डाला ने बाइक सवार को रौंदा, मौत