/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/lucknow-airport-2025-09-19-07-55-15.jpg)
एयरपोर्ट पर पकड़ा गया ड्रग्स ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बार फिर तस्करों की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे दो संदिग्ध यात्रियों के बैग की जांच के दौरान अधिकारियों को भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ मिला। बरामद खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
बैंकॉक रूट के जरिये ड्रग्स तस्करी की लगातार घटनाएं आ रहे सामने
सूत्रों के अनुसार, सीमा शुल्क व कस्टम विभाग की टीम ने रात करीब साढ़े दस बजे थाई एयर एशिया की फ्लाइट से आए यात्रियों की तलाशी ली। जांच में दोनों के पास से आठ पैकेटों में वैक्यूम पैक किया गया लगभग पांच किलो हाइड्रोपोनिक वीड (ड्रग्स) बरामद हुआ। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से बैंकॉक रूट के जरिए ड्रग्स की तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
डेढ़ महीने के भीतर करीब 20 करोड़ से ज्यादा पकड़ी जा चुकी है नशीली खेप
तीन दिन पहले भी एयरपोर्ट पर मुंबई निवासी अबीद मेमन और बाराबंकी के आमिर खान नामक तस्करों के पास से 2.49 किलो हाइड्रोपोनिक वीड पकड़ा गया था। वहीं, डेढ़ महीने के भीतर अब तक करीब 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की नशीली खेप जब्त की जा चुकी है।अधिकारियों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क लखनऊ को ट्रांजिट प्वाइंट बनाकर बड़ी तस्करी की कोशिश में है, जिस पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी की हत्या और मां को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: कुकरैल नाले में गिरी कार, बैंककर्मी बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें: Crime News: सरयू नदी में नाव पलटने से तीन ममेरे भाइयों की मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: मासूम की नाले में डूबकर मौत, 21 घंटे बाद मिला शव
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us