/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/barawafat-procession-2025-09-05-06-57-59.jpg)
लखनऊवासियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी”
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।12वीं रबी-उल-अव्वल (बारावफात) के अवसर पर सुबह दस बजे से मदह-सहाबा का जुलूस झंडेवाला पार्क, अमीनाबाद से प्रारम्भ होकर ऐशबाग ईदगाह तक जाएगा। इस दौरान शहर के कई मार्गों पर यातायात डायवर्जन रहेगा।यह दोपहर बाद तक प्रभावी रहेगा।
मुख्य डायवर्जन व्यवस्था
-कमला नेहरू क्रॉसिंग (चरक चौराहा) से विक्टोरिया स्ट्रीट/नक्खास तिराहा की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
-नक्खास तिराहा से नादान महल रोड/टुड़ियागंज की ओर यातायात नहीं जा सकेगा।
-टुड़ियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा व हैदरगंज (लालमाधव) तिराहा की ओर मार्ग बंद रहेगा।
-हैदरगंज तिराहा से नक्खास/ऐशबाग ईदगाह की ओर यातायात बंद रहेगा।
-वाटर वर्क्स तिराहा से ऐशबाग ईदगाह की ओर मार्ग बंद।
-मेडिकल कॉलेज चौराहा से सुभाष मार्ग होकर रकाबगंज पुल की ओर यातायात नहीं जाएगा।
-पोस्ट ऑफिस तिराहा (अमीनाबाद) से मौलवीगंज/रकाबगंज पुल की ओर यातायात बंद।
-कैसरबाग बस स्टैंड, गुईन रोड, नजीराबाद, अमीनाबाद चौराहा से झंडेवाला पार्क की ओर यातायात नहीं जा सकेगा।
-ऐशबाग पुल, बुलाकी अड्डा, मिल एरिया, राजेंद्र नगर, नाका चौराहा और फूल मंडी से हैदरगंज/ईदगाह की ओर मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
केवल इन वाहनों को ले जाने की रहेगी अनुमति
एम्बुलेंस, शव वाहन, स्कूली वाहन और फायर सर्विस आदि को जरूरत पड़ने पर पुलिस अनुमति देगी।आपात स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454505155 पर संपर्क करें।आमजन से अनुरोध है कि अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं और अपने गंतव्य के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।
यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी
यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?