/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/suicide4-2025-07-13-09-39-39.jpg)
ट्रेन के सामने युवक ने कूदकर दी जान।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र के रहीमाबाद थाना में ई-रिक्शा चालक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान 32 वर्षीय ज्ञानेंद्र पाल के रूप में हुई है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर दौड़ी पुलिस
रहीमाबाद इंस्पेक्टर के मुताबिक शनिवार की सुबह 11.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर ससपन इलाके में रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त ई-रिक्शा चालक ज्ञानेंद्र पाल के रूप में की। घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने बताया शुक्रवार को ज्ञानेंद्र पाल बाइक लेकर घर से निकले थे, लेकिन देर शाम वह बगैर बाइक के घर लौटे इस पर परिजनों ने बाइक के बारे में पूछताछ की, लेकिन ई-रिक्शा चालक ने कोई जवाब नहीं दिया।
मौके से पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
परिजनों ने बताया शनिवार सुबह घर के लोग मवेशियों को चारा देने के लिए गए थे, इस बीच ज्ञानेंद्र पाल बगैर बताए घर से बाहर चले गए और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।रहीमाबाद इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस को मृतक के पास किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की पुष्टि होगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ
यहभी पढ़े :Crime News : बांस में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत