Advertisment

Education News : एकेटीयू इंजीनियरिंग के छात्रों को वेब डेवलमेंट में बना रहा एक्सपर्ट

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को नई तकनीकी में दक्ष बनाने का लगातार प्रयास कर रहा है। ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यशालाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और संगोष्ठियों के जरिये विशेषज्ञ छात्रों से सीधे मुखातिब होते हैं।

author-image
Deepak Yadav
AKTU

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

  • विश्वविद्यालय की ओर से 17 से 22 नवंबर तक आयोजित की जा रही है कार्यशाला
  • कंपनी के विशेषज्ञ छात्रों का करेंगे मार्गदर्शन

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) अपने छात्रों को नई तकनीकी में दक्ष बनाने का लगातार प्रयास कर रहा है। ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यशालाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और संगोष्ठियों के जरिये विशेषज्ञ छात्रों से सीधे मुखातिब होते हैं। छात्रों को वर्तमान उद्योगों की जरूरतों के मुताबिक तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है। इस क्रम में कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय के निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग स्कोरटेक कंपनी के सहयोग से इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए ऑफलाइन माध्यम से दो कार्यशालाओं का आयोजन करा रहा है।

15-15 घंटे के दो कोर्स से बनेंगे स्किल्ड

ऑफलाइन मोड में विश्वविद्यालय परिसर में 17 से 22 नवंबर तक दो कोर्स कराए जाएंगे। वेब डेवलपमेंट एवं एचवीएसी के दो कोर्स 15-15 घंटे के होंगे। इसमें बीटेक, द्वितीय, तृतीय चतुर्थ वर्ष के एवं पासआउट छात्र शामिल होंगे। वेब डेवलपमेंट में जहां विशेषज्ञ फ्रंट एंड डेवलपमेंट, बैक इंड डेवलपमेंट, हाइबरनेट ओआरएम, डाटाबेस मैनेजमेंट, डेवलममेंट एंड क्लाउड प्लेटफॉर्म के बारे में बतायेंगे तो वहीं एचवीएसी कोर्स के दौरान एचवीएसी के सामान्य जानकारी एवं उसका चित्रांकन, एसी वेंटिलेशन लेआउट, चिल्ड वाटर स्किमेटिक लेआउट, साइकोमेेट्रिक चार्ट, हीट लोड कैलकुलेशन की जानकारी देने के साथ साइट विजिट भी कराया जाएगा। कोर्स पूरा करने के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। यह कोर्स न केवल छात्रों को स्किल्ड बनायेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करायेगा। डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. नीलम श्रीवास्तव के अनुसार विश्वविद्यालय अपने छात्रों को नई तकनीकी में प्रशिक्षित करने को प्राथमिकता दे रहा है। ताकि उन्हें रोजगार के अवसर मिल सकें।

क्रिकेट में आईईटी 11 की आसान जीत

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में चल रहे इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स फेस्ट में शनिवार को एफओ 11 एवं आईईटी 11 के बीच क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें आईईटी 11 की टीम ने मैच को एकतरफा करते हुए मुकाबला जीत लिया। टॉस जीतकर एफ ओ 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए  एफ ओ 11 की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में  57 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी  आईईटी 11 की टीम ने  5 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। 

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बेहतर होगी सफाई व्यवस्था : महापौर ने किया आधुनिक पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन

यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन

यह भी पढ़ें- Health News : रक्त विकार सबसे बड़ी बीमारी, लखनऊ में मंथन करेंगे 1200 डॉक्टर

Advertisment

यह भी पढ़ें- Nagar Nigam : रविवार को भी जमा कर सकेंगे गृहकर, लखनऊ में इन जगहों पर लगेगा कैंप

AKTU
Advertisment
Advertisment