नगर निगम कार्यकारिणी के छह सदस्य एक जून को होंगे रिटायर
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गृहकर जमा करने के लिए नगर निगम के जोन-4 के अंतर्गत कई क्षेत्रों में रविवार को कैंप लगाए जाएंगे। यह कैंप सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे लगेंगे। यदि किसी को टैक्स को लेकर कोई आपत्ति हो तो उसका निस्तारण भी किया जाएगा। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि नागरिकों को उनके घर के नजदीक ही कर संबंधी सभी सुविधाएं मिलेंगी। ताकि लोग बिना किसी परेशानी के अपना गृहकर जमा कर सकें।
जोन-4 में इन जगहों पर लगेंगे कैंप
जगह वार्ड
पारिजात अपार्टमेंट चिनहट द्वितीय
सेक्टर-1 सुलभ आवास, खरगापुर सरसवां
गोमती नगर विस्तार, बेतवा अपार्टमेंट, खरगापुर सरसवां
गोमती नगर विस्तार ग्रीनवुड अपार्टमेंट एबीके खरगापुर सरसवां
स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर, गौरव विहार चिनहट प्रथम
गृहकर जमा कर रसीद जरूर लें
जोन 4 की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया कि इन कैंपों में गृहकर निर्धारण, संशोधन, कर जमा करने और रसीद प्राप्त करने की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों के भवन स्वामी निर्धारित समयावधि में अपने नजदीकी कैंप में पहुंचकर इन सेवााओं का लाभ लें। उन्होंने भवन स्वामियों से अपील की कि आवश्यक दस्तावेजों के साथ कैंप पर पहुंचकर गृहकर जमा करके रसीद जरूर लें।
Lucknow Nagar Nigam | house tax camp
यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
यह भी पढ़ें- Health News : रक्त विकार सबसे बड़ी बीमारी, लखनऊ में मंथन करेंगे 1200 डॉक्टर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us