Advertisment

Education News : आईईटी के छात्र-छात्राओं ने सीखे स्टार्टअप और नवाचार के गुर

आईईटी में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल एवं नवयुग नवाचार फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में छात्रों को नवचार के गुर सिखाए गए।  

author-image
Deepak Yadav
IET

आईईटी के छात्र-छात्राओं ने सीखे स्टार्टअप और नवाचार के गुर Photograph: (IET)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रोजगार के क्षेत्र में तेजी से होते बदलाव को देखते हुए नवाचार अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) में शनिवार को प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल एवं नवयुग नवाचार फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को नवचार के गुर सिखाए गए।  

नव प्रवेशित विद्यार्थियों को नवाचार के लिए किया प्रेरित 

नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए संस्थान में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे कार्यों को साझा करने के लिए ओरिएंटेशन सेशन का आयोजन संस्थान के पंडित राम बिस्मिल सभागार में किया गया। संस्थान में स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में इन्क्यूबेशन सेंटर के डिप्टी इन -चार्ज डॉ. पुष्कर त्रिपाठी और मैनेजर संदीप कुमार ने विस्तार से जानकारी दी। तथा उनका उत्साहवर्धन किया जिससे नव प्रवेशित छात्र भी अपने नवाचारों को पंख दे सकें। 

सार्थिक स्टार्टअप फाउंडर ने साझा किए अनुभव

कार्यक्रम में स्टार्टअप सार्थिक के फाउंडर और संस्थान के पूर्व छात्र दिलशाद अली ने भी छात्रों को नवाचार के लिए प्रेरित किया और अपने स्टार्टअप के बारे में बताया। आईईटी के छात्र और यहां के स्टार्टअप्स लगातार इनोवेशन एवं तकनीकी के प्रयोग से नए-नए स्टार्टअप्स स्थापित करते हुए राष्ट्र निर्माण की दिशा में लगे हुए हैं। 

उत्पाद निर्माण प्रक्रिया समझाई

इसके अलावा वर्चुअल कार्यक्रम 'अचीवनिंग प्रॉब्लम सॉल्यूशन फिट एंड प्रोडक्ट मार्केट फिट' का आयोजन किया गया। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेल के मैनेजर विवेक कुमार ने छात्र-छात्राओं को बाजार की मांग और समस्या के समाधान के अनुकूल उत्पाद बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। 

फाउंडेशन में 30 से अधिक स्टार्टअप रजिस्टर्ड

Advertisment

आईआईसी प्रेसिडेंट एवं इनक्यूबेशन सेंटर की प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर सीतालक्ष्मी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि नवयुग नवाचार फाउंडेशन में 30 से अधिक स्टार्टअप रजिस्टर्ड हैं। जिसमें से कुछ स्टार्टअप संस्थान के ही छात्रों द्वारा स्थापित किए गए हैं। 

250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग 

कार्यक्रम के सफल आयोजन में इनक्यूबेशन सेंटर की प्रोफेसर इंचार्ज सीतालक्ष्मी एवं डिप्टी प्रोफेसर इंचार्ज डॉ पुष्कर त्रिपाठी, इनक्यूबेशन मैनेजर संदीप कुमार एवं आईईसी कोऑर्डिनेटर अदीब उद्दीन अहमद अहमद का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Education News | IET

यह भी पढ़ें- निजीकरण के नाम पर बिजली कर्मियों का उत्पीड़न, तीन महीने से नहीं मिला वेतन

Advertisment

यह भी पढ़ें- अजरौली हत्याकांड : पुलिस को चकमा देकर बाइक से पीड़ित परिवार के घर पहुंची पल्लवी पटेल

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें- UP News : सोलर रूफटॉप लगवाने पर उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट, इस एग्रीमेंट की बाध्यता खत्म

Education
Advertisment
Advertisment