/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/C3RTUGnkRs370cvOYIg1.jpeg)
बीबीएयू Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में 5 से 8 अगस्त तक 'राष्ट्र प्रथम अभियान का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक उत्तरदायित्व और आपसी एकता को बढ़ावा देना है।
देशभक्ति पर विशेष सत्र
राष्ट्र प्रथम अभियान के दौरान पांच अगस्त को 'राष्ट्र प्रथम' विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 6 अगस्त को साइबर जागरूकता और अग्निशमन प्रशिक्षण के कार्यक्रम होंगे, जिसका आयोजन कंप्यूटर विज्ञान विभाग और इंजीनियरिंग अनुभाग द्वारा किया जाएगा।
कविता और गीत प्रतियोगिता
इसके अतिरिक्त सात अगस्त को विभिन्न छात्रावासों में संवेदनशीलता कार्यक्रम, सेना के समर्थन में सोशल मीडिया अभियान, और आवश्यकता पड़ने पर आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। आठ अगस्त को छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए कविता प्रतियोगिता, गांवों में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम और राष्ट्र प्रथम विषय पर गीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग
यह भी पढ़ें- फुटबॉल : कायम, अरहम और योग्य की तिकड़ी ने किया कमाल, लखनऊ ने वाराणसी को दी शिकस्त