/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/ayodhya-2025-07-25-12-55-58.jpg)
बुजुर्ग महिला को सड़क पर छोड़कर जाते परिजन ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।कभी मां के आंचल ने दुनिया से बचाया था, आज उसी मां को अपनों ने सड़क के किनारे तड़पने के लिए छोड़ दिया। यूपी की रामनगरी अयोध्या से आई यह तस्वीर न केवल दिल दहला देती है, बल्कि समाज के उस चेहरे को भी बेनकाब करती है, जहां रिश्ते सिर्फ नाम के रह गए हैं और संवेदनाएं दम तोड़ चुकी हैं।
बुजुर्ग महिला को सड़क के किनारे छोड़कर भागे परिजन
किशनदासपुर (कोतवाली नगर क्षेत्र) में एक बुजुर्ग महिला को देर रात अपनों ने ही एक ई-रिक्शा से लाकर सड़क किनारे छोड़ दिया। अंधेरे, ठंडी सड़क और तेज़ गाड़ियों की आवाज़ों के बीच वह बुजुर्ग मां एक उम्मीद के सहारे बैठी रही कि शायद कोई अपना लौट आएगा। लेकिन सुबह जब पुलिस को सूचना मिली, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।डायल 112 की टीम ने गुरुवार सुबह 9:30 बजे महिला को सड़क किनारे बेसुध अवस्था में पाया। तुरंत उन्हें अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी सांसे थम गईं।
दोषियों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा हैएक ई-रिक्शा, उसमें बैठा एक पुरुष और दो महिलाएं। वही लोग थे जिन्होंने बुजुर्ग को रात के अंधेरे में छोड़ दिया था। पुलिस अब इन लोगों की पहचान में जुटी है। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी के मुताबिक महिला की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। दोषियों की पहचान होते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति दोबारा न हो।
यह भी पढ़ें: Crime News: 18 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे, बिहार ले जाई जा रही थी खेप
यह भी पढ़ें: Crime News: लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से अभद्रता, प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार