/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/power-cut-today-lucknow-2025-09-13-08-18-35.jpg)
लखनऊ के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के अमीनाबाद, पुरनिया समेत कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान उपकेन्द्र के फीडर और ट्रांसफार्मर में मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 10 से शाम पांच बजे के बीच अलग-अलग समय में बिजली ​काटी जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को दो से तीन घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ सकता है।
इन क्षेत्रों में काटी जाएगी बिजली
पुरनिया उपकेंद्र के तहत सेक्टर सी, जी, ई, एल, एम, चौधरी टोला, बनारसी टोला, जनपथ रोड, कुर्सी रोड, सर्वोदय नगर उपकेंद्र के मीना मार्केट, लवकुश नगर, शक्ति नगर, ए ब्लॉक इलाके की बिजली प्रभावित रहेगी। अमीनाबाद में गूंगे नवाब पार्क फीडर को अलग करने के लिए काम होगा। जिससे गड़बड़झाला मार्केट, क्रॉकरी मार्केट के आसपास की बिजली बंद होगी।
Power Cut | Power Cut Lucknow
अमीनाबाद के 11 संविदाकर्मी हटाए जाएंगेलखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अमीनाबाद में बिजली आपूर्ति में अव्यवस्था फैलाने व चपत लगाने वाले 11 संविदाकर्मियों को हटाया जाएगा। जिन संविदाकर्मियों पर कार्रवाई होनी है, वे अधिकतर अमीनाबाद के आसपास ही रहने वाले हैं। इन्हें हटाने के लिए एसडीओ ने कार्यदायी संस्था को पत्र लिखा है। बिजली आपूर्ति में अनियमितताअमीनाबाद की पिछले एक माह से बिजली व्यवस्था बदहाल होने के कारणों की पड़ताल हुई थी, जिसमें उपभोक्ताओं के मुकाबले संविदाकर्मियों की संख्या ज्यादा होने की जानकारी सामने आई। साथ ही, बिजली आपूर्ति कराने में अनियमितता का भी पता चला। |
यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों का एलयू में प्रदर्शन, रिहाई की उठाई मांग