Advertisment

Power Cut : गोमतीनगर, पुरनिया समेत इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

पुरनिया एवं गोयल चौराहा उपकेंद्र के सेक्टर एल, आई, जे, एम, पी, क्यू, एच, एवं अहिबरनपुर डालीगंज उपकेंद्र के कदम रसूल, पक्का पुल, खदरा, मुन्ना मिल व शिया पीजी कॉलेज इलाके के उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

author-image
Deepak Yadav
power cut today lucknow

लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में आज कई इलाकों में मरम्मत से जुड़े कार्यों के चलते सुबह 10 से शाम पांच बजे बीच अलग-अलग समय में बिजली बंद रहेगी। सर्वोदय नगर उपकेंद्र के अवधपुरी कॉलोनी, छोटी मस्जिद के पास का इलाका प्रभावित रहेगा। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के सी-2 एफ, बी-2 एफ, ई-2 एफ, सी-वन, बी-वन सेक्टर-जी, एल्डिको कुर्सी रोड की बिजली काटी जाएगी। 

ओमेक्स की बिजली कटेगी

इसी तरह पुरनिया एवं गोयल चौराहा उपकेंद्र के सेक्टर एल, आई, जे, एम, पी, क्यू, एच, एवं अहिबरनपुर डालीगंज उपकेंद्र के कदम रसूल, पक्का पुल, खदरा, मुन्ना मिल व शिया पीजी कॉलेज इलाके के उपभोक्ता प्रभावित होंगे। गोमतीनगर 220 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र से सुबह आठ से नौ बजे के बीच एवं अन्य उपकेंद्र इलाकों में 220 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र गोमतीनगर से 33 केवी फीडर पिंटेल, गोमतीनगर सेक्टर एक, चार और ओमेक्स की बिजली कटेगी।

खरगापुर में रहेगा बिजली संकट

गोमतीनगर विस्तार सेक्टर एक उपकेंद्र के वरदान खंड एक व दो, वरदान पार्क, सुलभ आवास एक, छह, गोकुल विहार, चंदिया, लोनापुर, बहादुरपुर, ककरहा, ग्रीनवुड, वनस्थली, रोहित, कल्पतरु, सरयू अपार्टमेंट एवं एमआई रिवेरा, पटेलपुरम, खरगापुर की बिजली बंद होगी। विश्वास खंड उपकेंद्र के विनय खंड दो, तीन और विवेक खंड दो की सप्लाई बंद रहेगी।

Power Cut Lucknow | Power Cut | Electricity Crisis Lucknow

यह भी पढ़ें- यूपी में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत बढ़ने से उपभोक्ता परेशान, 37 हजार लोग जमा नहीं कर पाए कनेक्शन शुल्क

Advertisment

यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्रालय के विधेयक से स्मार्ट प्रीपेड मीटर का मुद्दा गरमाया, पावर कॉरपोरेशन की मनमानी पर रोक लगाने की उठी मांग

यह भी पढ़ें- बिजली दरों की घोषणा में देरी पर भड़के उपभोक्ता, परिषद ने पूछा- किसके दबाव में हो रहा विलंब?

यह भी पढ़ें- लक्ष्य बने शतरंज चैंपियन, नव्या टूर्नामेंट की स्टार खिलाड़ी

Advertisment
Electricity Crisis Lucknow Power Cut Power Cut Lucknow
Advertisment
Advertisment