/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/g1nm2y5npXx2eTTLmOfb.jpg)
गोमती नगर समेत कई इलाकों में बिजली संकट Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मरम्मत जुड़े कार्यों के चलते बुधवार को अलग-अलग इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी। दारुलशफा उपकेंन्द्र से सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली काटी जाएगी। इस दौरान पोल शिफ्टिंग और एलटी लाइन में एबीसी केबल लगाने काम किया जाएगा। इससे बीएन रोड, बेलदारी लेन, फोर साइड रोड और नोवेल्टी के आस पास क्षेत्रों में बिजली संकट रहेगा।
निराला नगर में दो घंटे बिजली कटौती
निराला नगर में जेसी गेस्ट हाउस के पीछे, दाल मिल, जस्टिस सहाय गली और आसपास के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति सुबह 11 से दोपहर एक बजे बंद रहेगी। गोमती नगर स्थित मनोज पांडेय पार्क, सीएमएस के आसपास, सिटी मॉल व इसके नजदीकी इलाकों के अलावा एलडीए कार्यालय तक दोपहर 2 से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
Power Cut | Power Cut Lucknow
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)