Advertisment

Electricity News: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की वाहवाही पर जनता का फूट पड़ा गुस्सा, लोग बोले ट्वीट से नहीं जलते बल्ब

यूपी के कोने-कोने से लोगों ने मंत्री जी को उनकी बिजली व्यवस्था की असलियत याद दिलाई। लोगों ने लिखा कि दिन-रात बिजली कटौती, फुंके ट्रांसफॉर्मर और भ्रष्ट तंत्र के चलते वह गर्मी और अंधेरे में जीने को मजबूर हैं।

author-image
Anupam Singh
तततजत

आज ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पोस्ट किया यूपी के लोगों लगातार मिल रही है बिजली।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जब उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भव्य पोस्ट के जरिए प्रदेश में "सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति" का दावा किया, तब उन्हें शायद यह अंदाज़ा नहीं था कि यह प्रचार जनता के गले नहीं उतरने वाला। हैशटैग #नया_भारत_नया_यूपी के साथ उन्होंने लिखा कि प्रदेश भर में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सेवाभाव एवं निष्ठा से कार्य कर रहे हैं और उपभोक्ताओं को लगातार बिजली मिल रही है।

Advertisment

मगर इस पोस्ट के चंद मिनटों बाद ही एक्स पर आम नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। यूपी के कोने-कोने से लोगों ने मंत्री जी को उनकी बिजली व्यवस्था की असलियत याद दिलाई। कई इलाकों के लोगों ने लिखा कि दिन-रात बिजली कटौती, फुंके ट्रांसफॉर्मर और भ्रष्ट तंत्र के चलते वह गर्मी और अंधेरे में जीने को मजबूर हैं।

मंत्री की पोस्ट क्या कहती है?

उत्तर प्रदेश में सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने की दिशा में बिजली विभाग के हमारे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार पूरे सेवाभाव एवं निष्ठा के साथ समर्पित हैं… ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, जर्जर तारों को बदलना, लाइन मेंटेनेंस युद्ध स्तर पर चल रहा है।

Advertisment

यूपी के कोने-कोने से फूट पड़ा लोगों का गुस्सा

नोएडा 

Advertisment

पंकज कुमार ने ऊर्जा मंत्री को जवाब दिया कि हर बार यही कहा जाता है कि तार बदले जा रहे हैं, ट्रांसफॉर्मर अपग्रेड हो रहे हैं, मेंटेनेंस चल रहा है। लेकिन सालों से यही कहानी दोहराई जा रही है, काम कभी पूरा नहीं होता। जनता सिर्फ अंधेरे और परेशानियों को झेलती आ रही है।
राजीव विहार,खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद 201309

मिर्जापुर

एस.पी.त्रिपाठी ने ऊर्जा मंत्री को जवाब दिया कि बिती रात में- १०: बजे से ४: बजे तक के अंदर! ४ बार बिजली आपूर्ति बंद हुई १-१ घंटों के लिए!?
दाढ़ीराम फीडर, उपकेंद्र गोल्हनपुर, सर्किल चुनार, जिला मिर्जापुर, उप्र में! इस तरह प्रकार से बिजली आपूर्ति हो रही है #अंधेर
जिम्मेदार मूक-बधिर सिस्टम।

Advertisment

शाहजहांपुर 

अक्षय राजा ने जवाब दिया, जिला शाहजहांपुर बिजलीघर जमौर एरिया अकरा रसूलपुर में सुबह से बिजली नहीं है अवैध कटौती हो रही है गर्मी में जनता को परेशान किया जा रहा है

लखीमपुर

आलोक कुमार तिवारी ने कहा, लखीमपुर शहर में 5 बजे सुबह से लाइट नहीं है कोई अधिकारी जवाब भी नहीं दे रहा है।

बरेली

सैयद ने मंत्री को जवाब दिया कि बरेली में सुबह से बिजली नहीं है।

रायबरेली

सत्येंद्र ने मंत्री को जवाब दिया कि ठंड से गर्मी आ गई भीषण गर्मी को भी झेलते हुये जर्जर तार पे चल रही सप्लाई सिंगल एच टी लाइन जो अब सप्लाई देने पर भी रो रही है पर विभगीय लोग कमरे में बैठ के acee कूलर का मजा ले रहे। जब कोई इस जर्जर लाइन से दुर्घटना होगी शायद तभी कोई अधिकारी सुने तभी जर्जर तार चेंज हो मो 9451941633

बहराइच

ठाकुर श्रीकांत ने लिखा महोदय नई बस्ती घोसिन बाग बक्शीपुरा बहराइच में बक्शीपुरा पावरहाउस के द्वारा बिजली की अत्यधिक कटौती की ज़ा रही है...सुबह 8 बजे से बिजली की आपूर्ति बाधित है..25 से 30 घर प्रभावित..रोज रोज की यही नौटंकी बन चुकी है कृपया करके महोदय समस्या का समाधान करवाये।

गोरखपुर

कृष्ण कांत उपाध्य ने ऊर्जा मंत्री को जवाब दिया कि पिछले 8 घंटे से पूरे क्षेत्र में बिजली नहीं है। शिकायत दर्ज कराने पर भी कोई समाधान नहीं हुआ है। PU16062502495 शिकायत को बंद भी कर दिया गया। उपकेन्द्र-राप्तीनगर गोरखपुर। 

पडरौना

अमर बांका ने जवाब दिया कि ऊर्जा मंत्री केवल X पर बिजली मिल रही है। 80 घंटे से पडरौना नगर की बिजली गायब है और जनता इस भीषण गर्मी तप रही है।मतलब जय हो से आगे बढ़कर धरातल पर कुछ कीजिए प्रभु।

कुशीनगर

परवेज बाबू ने लिखा कि अपना फोटो लगा कर प्रचार कर देने से नहीं हो जाएगा मंत्री जी । सबसे भ्रष्ट विभाग कोई है उत्तर प्रदेश में तो पहला नंबर बिजली विभाग। बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा है। कनेक्शन के लिए 2 महीना से JE दौरा रहा है पडरौना कुशीनगर। शिकायत करने पर अपना पता और मोबाइल नंबर होता कुछ नहीं है।

अयोध्या

कृष्ण कुमार जाटव ने लिखा कि महोदय, हमारे यहां जिला अयोध्या क्षेत्र मिल्कीपुर फीडर परसपुर संथरा ग्राम मवई खुर्द पोस्ट अछोरा में बिजली खपत के हिसाब से ट्रांसफार्मर बहुत कमजोर है। इसी वजह से हमारे गांव की बिजली बार-बार बाधित होती है और वोल्टेज भी नहीं दे पाती है कृपया संज्ञान लेकर ट्रांसफार्मर बड़ा लगव दें।


जनता पूछ रही ऊर्जा मंत्री एक शर्मा से सवाल

क्या मंत्री जी ने खुद कभी बगैर पूर्व सूचना के किसी ग्रामीण विद्युत सब-स्टेशन का निरीक्षण किया है?

क्या ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत पर कार्रवाई की औसत समय सीमा तय की गई है?

कितने जिलों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है? और कितने में 12 घंटे भी नहीं?

क्या भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी पर कार्रवाई हुई है?

जनता के जले पर घाव साबित हो रही है ऊर्जा मंत्री की पोस्ट

ऊर्जा मंत्री की सोशल मीडिया पोस्ट जनता के जले घावों पर नमक जैसी साबित हुई। ट्विटर की चमकदार दुनिया में अगर बिजली सुधार"दिखता है, तो धरातल पर लोग अंधेरे में गर्मी से तड़प रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार को चाहिए कि वह प्रचार से पहले जमीनी सच्चाई की पड़ताल करे। सिर्फ टॉगलिंग हैशटैग और टैगिंग पीएमओ से प्रदेश में बिजली नहीं आती। उसके लिए ईमानदार व्यवस्था, जवाबदेही और संवेदनशीलता चाहिए।

यह भी पढ़ें :Crime News: पारा क्षेत्र में संदिग्ध हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

यह भी पढ़ें :भीषण गर्मी में लग सकता है महंगी बिजली का झटका, दरों में 30% बढ़ोतरी का प्रस्ताव आयोग में दाखिल

यह भी पढ़ें :दलित बेटी की आवाज दबा रहे चंद्रशेखर रावण, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा-नगीना सांसद पर तत्काल दर्ज हो FIR

Lucknow latest lucknow news in hindi lucknowcity local news lucknow
Advertisment
Advertisment