Advertisment

यूपी में नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें, पावर कारपोरेशन का प्रस्ताव नियामक आयोग से खारिज

उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें नहीं बढ़ेंगी। यूपी देश का पहला राज्य बन गया जहां लगातार छठी साल भी बिजली दरों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं होगी। राज्य में 45 फीसदी तक बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारियां थी।

author-image
Deepak Yadav
electricity privatisation bail out package

निजीकरण और बेलआउट पैकेज क विरोध Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के साढ़े तीन करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। यूपी में अब बिजली की नई दरें नहीं बढ़ेंगी। लगातार छठे साल बिजली के बिल का अतिरिक्त बोझ उपभोक्ताओं की जेब पर नहीं पड़ेगा। पावर कारपोरेशन ने बिजली की नई दरों को 45 फ़ीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे नियामक आयोग ने खारिज कर दिया है। आयोग के इस फैसले से बिजली उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। 

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं का 33 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का सरप्लस बिजली कंपनियों के पास है। ऐसे में बिजली दरों को बढ़ाने का कोई औचित्य ही नहीं है। उन्होंने इस फैसले को उपभोक्ताओं के लिए बड़ी जीत बताया है।

 Electricity Rates In UP

यह भी पढ़ें- अनपरा ई-ओबरा डी ज्वाइंट वेंचर के ढाई साल बाद शुरू नहीं, उत्पादन निगम को परियोजनाएं सौंपने की मांग

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

Electricity Rates In UP
Advertisment
Advertisment