/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/0JsMglEKMHkYuB5lzPL1.jpg)
uppcl की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर दो अभियंता निलंबित Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। सीतापुर के महमूदाबाद में निर्माणाधीन मैरिज लॉन के लिए तीन किलोवाट के बिजली कनेक्शन के लिए घूस मांगने पर जेई और एसडीओ को निलंबित कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों ने कनेक्शन स्थल से पोल की 30 मीटर दूरी होने के बाद भी घूस न मिलने पर फर्जी तरीके से लाइन और ट्रांसफार्मर लगाने का 3,49,948 रुपये का एस्टीमेट बना दिया गया था।
आवेदक की शिकायत पर गिरी गाज
महमूदाबाद के आवेदक प्रमोद कुमार वर्मा ने इस मामले की 14 अक्टूबर को महमूदाबाद के अधिशासी अभियंता से शिकायत की थी। जांच के बाद अधीक्षण अभियंता ललित कृष्ण ने जेई रजनीश सिंह को निलंबित करने के बाद सीतापुर के ही बिसवां खंड में संबद्ध किया है। जबकि सीतापुर से जांच रिपोर्ट मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय आने पर एमडी रिया केजरीवाल ने महमूदाबाद के एसडीओ धर्मेद्र कुमार को निलंबित करके देवीपाटन जोन गोंडा में संंबंध किया है।
दो बार घूस मांगने का आरोप
अधीक्षण अभियंता की ओर जारी निलंबन आदेश में कहा गया कि आवेदक प्रमोद का आरोप कि जेई एवं एसडीओ ने उससे दो बार घूस मांगी। पहले 30 हजार रुपये पर कनेक्शन देने का वादा किया था। जब 30 हजार रुपये की घूस नहीं दी, तो 3,49,948 रुपये का एस्टीमेट बनाकर बाद में 1.30 लाख रुपये का सुविधा शुल्क मांगा गया। तय नियम के तहत 40 मीटर के दायरे में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदक को महज मीटर, सर्विस एवं सिक्योरिटी शुल्क ही जमा करने का प्रावधान है। मगर, जेई एवं एसडीओ ने 11 हजार करंट की लाइन एवं 25 केवीए ट्रांसफार्मर की लागत को जबरिया जमा कराने पर आमादा हो गया था।
suspend | JE | SDO | Sitapur
निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी संग किसान-मजदूर हुए लामबंद, दिल्ली में होगा देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
यह भी पढ़ें-निजीकरण और विद्युत संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर गरजेंगे बिजली कर्मचारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us