Advertisment

लखनऊ में वर्टिकल व्यवस्था 15 से ही होगी लागू, 14 को मध्यांचल MD का घेराव करेंगे संविदा बिजली कर्मी

राजधानी में वर्टिकल व्यवस्था 15 नवंबर से ही लागू होगी। MVVNL की  प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने इस संबंध में निदेशकों और मुख्य अभियंताओं को व्यवस्था लागू करने के लिए तैयारी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

author-image
Deepak Yadav
electricity privatisation bail out package

लखनऊ में वर्टिकल व्यवस्था 15 से ही होगी लागू Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में वर्टिकल व्यवस्था 15 नवंबर से ही लागू होगी। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम (MVVNL) की  प्रबंध निदेशक (एमडी) रिया केजरीवाल ने इस संबंध में निदेशकों और मुख्य अभियंताओं को व्यवस्था लागू करने के लिए तैयारी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, इस नई व्यवस्था लागू होने से एक दिन पहले 14 नवंबर को संविदा बिजली कर्मचारी मध्यांचल एमडी कार्यालय का घेराव करेंगे। 

वर्टिकल व्यवस्था में बदलेगा कामकाज

एमडी ने कहा कि वर्टिकल व्यवस्था में जोनल मुख्य अभियंता शहर में खुलने वाले चार नए कॉमर्शियल दफ्तरों (इंद्रलोक कॉलोनी कृष्णानगर, 1912 काल सेंटर हुसैनगंज, एचएएल उपकेंद्र एवं पुरनिया उपकेंद्र) में उपभोक्ताओं की समस्या सुनेंगे। यानी मुख्य अभियंता को अपना कार्यालय भी कॉमर्शियल दफ्तर में बनाना होगा। अगर जगह का अभाव होगा, तो शिविर कार्यालय बनाए जाएंगे।

ये भी  निर्देश दिए

  • महिला और पुरुष उपभोक्ताओं के बैठने का बेहतर इंतजाम हो
  • उपभोक्ताओं की सुनवाई के लिए अलग-अलग कक्ष बनाएं
  • वॉशरूम अलग-अलग हों और पेयजल की बेहतर व्यवस्था हो

14 को मध्यांचल एमडी दफ्तर घेरेंगे संविदा कर्मी 

वर्टिकल व्यवस्था के विरोध में संविदा बिजली कर्मचारी 14 नवंबर को मध्यांचल एमडी कार्यालय का घेराव करेंगे। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन संविदा/निविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में एकत्र होकर कर्मचारी व्यवस्था परिवर्तन को वर्टिकल व्यवस्था को निरस्त करने की मांग उठायेंगे। संगठन के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पांडेय का कहना है कि पावर कॉरपोरेशन वर्टिक व्यवस्था के जरिए हजारों आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी खत्म करना चाहता है, जो हमें मंजूर नहीं है।

Advertisment

vertical system | LESA

निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी संग किसान-मजदूर हुए लामबंद, दिल्ली में होगा देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

यह भी पढ़ें-निजीकरण और विद्युत संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर गरजेंगे बिजली कर्मचारी

यह भी पढ़ें- फ्लॉप निजीकरण मॉडल के साथ PMO पहुंचा पावर कॉरपोरेशन, औद्योगिक समू​हों को फायदा पहुंचाने का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण-बेलआउट पैकेज के विरोध में PM को चिट्टी, उपभोक्ता परिषद ने कहा- निजी घरानों की ब्लैकमेलिंग शुरू

vertical system
Advertisment
Advertisment