Advertisment

निजीकरण और बिजली संशोधन बिल के खिलाफ कर्मचारी लामबंद, देशव्यापी आंदोलन की रणनीति तैयार

निजीकरण और बिजली संशोधन विधेयक के खिलाफ देशभर के बिजली कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा कि दोनों फैसले वापस नहीं लिए जाने पर 30 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर बिजली कर्मचारी और इंजीनियर रैली करेंगे।

author-image
Deepak Yadav
vksssup

निजीकरण और बिजली संशोधन बिल के खिलाफ कर्मचारी लामबंद Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। निजीकरण और बिजली संशोधन विधेयक के खिलाफ देशभर के बिजली कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा कि दोनों फैसले वापस नहीं लिए जाने पर 30 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर बिजली कर्मचारी और इंजीनियर रैली करेंगे। इससे पहले रैली 15 नवंबर से 15 जनवरी तक देश के सभी प्रांतों में बिजली कर्मचारियों, किसानों और उपभोक्ताओं के सम्मेलन होंगे। 

निजीकरण के बाद 12 रुपये प्रति यूनिट हो जाएंगी बिजली

ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने बिजली संशोधन विधेयक से केंद्र सरकार देश के पूरे ऊर्जा क्षेत्र को निजीकरण करना चाहती है। निजीकरण के बाद गरीबी रेखा से नीचे के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरें 10-12 रुपये प्रति यूनिट हो जाएंगी। किसानों को प्रतिदिन छह घंटे 6.5 हॉर्सपावर पंप चलाने पर 12 हजार रुपये प्रति माह बिजली बिल देना होगा।

केंद्र सरकार राज्यों के छीन रही अधिकार 

उन्होंने कहा कि बिजली संविधान की सातवीं अनुसूची में समवर्ती सूची के तहत सूचीबद्ध है। इसमें बिजली मामलों में केंद्र और राज्य सरकारों के समान अधिकार हैं। इस संशोधन विधेयक के माध्यम से केंद्र सरकार बिजली मामलों में राज्यों के अधिकार छीन रही है। उन्होंने बिजली वितरण और टैरिफ निर्धारण में केंद्र सरकार का सीधा हस्तक्षेप होगा। जो संघीय ढांचे और संविधान की भावना के विरुद्ध है।

Electricity Privatisation | VKSSSUP

यह भी पढ़ें- वर्टिकल सिस्टम किराए के वाहनों पर निर्भर, संविदा कर्मचारी संघ ने कहा- बिजली व्यवस्था हो जाएगी चौपट

Advertisment

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर से नहीं रुक रही बिजली चोरी, यूपी में तीन हजार से ज्यादा मीटरों से हुई छेड़छाड़

निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी संग किसान-मजदूर हुए लामबंद, दिल्ली में होगा देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

यह भी पढ़ें-निजीकरण और विद्युत संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर गरजेंगे बिजली कर्मचारी

Advertisment
Electricity Privatisation VKSSSUP
Advertisment
Advertisment