/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/iti-aligang-lucknow-2025-11-18-11-42-05.jpg)
राजकीय आईटीआई में 19 को रोजगार मेला Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नौकरी की उम्मीद लगाए हाईस्कूल इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा व स्नातक की शैक्षिक योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अलीगंज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में 19 नवंबर को रोजगार मेला लगाया जाएगा। यहां देश की नामी कंपनियां 200 पदों पर भर्ती करेंगी। चयनितों को 21 हजार रुपये महीने तक वेतन मिलेगा।
कई बड़ी कंपनियाँ प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल
प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि टाटा मोटर्स लिमिटेड वे लखनऊ, इंडो ऑटो कम्पोनेंट, गुजरात, डीलक्स बीयरिंग, राजकोट, जय भारत 5, मारुति अहमदाबाद, एजीस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस लखनऊ, वीजी ऑटो कम्पोनेंट, गुजरात, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लखनऊ और जेएनएस इन्स्ट्रुमेंट्स, अहमदाबाद जैसी कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। चयनितों को 14,863 से 21 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए आयु
मेले में प्रतिभाग के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक है। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी 19 नवंबर को समस्त शैक्षिक व जरूरी प्रमाणपत्रों सहित राजकीय आईटीआई अलीगंज में प्रतिभाग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us