Advertisment

राजकीय ITI में 19 को रोजगार मेला, 200 पदों पर होगी भर्ती, चय​नितों को 21 हजार रुपये तक मिलेगा वेतन

अलीगंज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में 19 नवंबर को रोजगार मेला लगाया जाएगा। यहां देश की नामी कंपनियां 200 पदों पर भर्ती करेंगी। चयनितों को 21 हजार रुपये महीने तक वेतन मिलेगा।

author-image
Deepak Yadav
iti aligang lucknow

राजकीय आईटीआई में 19 को रोजगार मेला Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नौकरी की उम्मीद लगाए हाईस्कूल इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा व स्नातक की शैक्षिक योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अलीगंज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में 19 नवंबर को रोजगार मेला लगाया जाएगा। यहां देश की नामी कंपनियां 200 पदों पर भर्ती करेंगी। चयनितों को 21 हजार रुपये महीने तक वेतन मिलेगा।

कई बड़ी कंपनियाँ प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल

प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि टाटा मोटर्स लिमिटेड वे लखनऊ, इंडो ऑटो कम्पोनेंट, गुजरात, डीलक्स बीयरिंग, राजकोट, जय भारत 5, मारुति अहमदाबाद, एजीस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस लखनऊ, वीजी ऑटो कम्पोनेंट, गुजरात, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लखनऊ और जेएनएस इन्स्ट्रुमेंट्स, अहमदाबाद जैसी कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। चयनितों को 14,863 से 21 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए आयु

मेले में प्रतिभाग के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक है। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी 19 नवंबर को समस्त शैक्षिक व जरूरी प्रमाणपत्रों सहित राजकीय आईटीआई अलीगंज में प्रतिभाग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव खत्म होते ही यूपी में बिजली निजीकरण टेंडर की तैयारी, परिषद ने आयोग को भेजा जनहित प्रस्ताव

Advertisment

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- 50 हजार बकाया होने पर कटेगी बिजली,​ गुपचुप कनेक्शन जोड़ने पर संविदा कर्मी की जाएगी नौकरी

jobs
Advertisment
Advertisment