/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/lucknow-blast-2025-08-31-12-58-58.jpg)
विस्फोट के बाद बचाव कार्य में जुटे ग्रामीण व दमकलकर्मी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की दीवारें उड़ गईं और आसपास के घरों में भी झटके महसूस किए गए। हादसे में पटाखा व्यवसायी आलम, उसकी पत्नी और दो बेटों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं
धमाके की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। थोड़ी ही देर में पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां और कई एम्बुलेंस लगातार राहत कार्य में जुटी हैं। पुलिस के साथ दमकल कर्मी मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/lucknow-blast-2-2025-08-31-13-18-16.jpg)
हादसे का कारण फैक्ट्री में रखे बारूद का विस्फोट माना जा रहा
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण फैक्ट्री में रखे बारूद का विस्फोट माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सिलेंडर फटने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल घटनास्थल को सील कर दिया गया है और जांच जारी है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी और यहां बड़ी मात्रा में बारूद रखा गया था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि फैक्ट्री किन परिस्थितियों में संचालित हो रही थी।डीसीपी अपराध एवं मीडिया प्रभारी कमलेश दीक्षित ने बताया कि अब तक दो लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुयी है एवं पांच लोग घायल है जिन्हें इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा