/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/lucknow-road-accident-2025-09-18-21-36-10.jpg)
युवक की मौत के बाद हंगामा करते परिजन व ग्रामीण ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के बख्शी का तालाब (बीकेटी) इलाके में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने गुरुवार को लखनऊ-सीतापुर हाईवे जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा और दोनों ओर दो-दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज न होने पर भड़के परिजन व ग्रामीण
बुधवार देर शाम बाबा पुरवा निवासी 32 वर्षीय ललित की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम के बाद गुरुवार दोपहर जब शव गांव लाया जा रहा था, तभी परिजन और ग्रामीण हाईवे पर उतर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि हादसे के जिम्मेदार वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है और न ही उसकी गिरफ्तारी हुई है।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस से जमकर नोकझोंक, नारेबाजी
हाईवे पर दोनों लेन बंद कर दिए गए। मौके पर पहुंची बीकेटी थाना पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। थाना प्रभारी द्वारा बलपूर्वक जाम खुलवाने की कोशिश की गई तो भीड़ और उग्र हो गई।
ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप से सुलझा मामला
स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय ग्राम प्रधान बीच में आए और पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खोला गया। इस दौरान कई एम्बुलेंस और अन्य वाहन लंबे जाम में फंसे रहे।
रिश्तेदारी से लौटते समय हुआ था हादसा
ललित अपने पीछे पत्नी रानी, बेटे मयंक (10), अहम (6) और डेढ़ साल की बेटी वर्षा को छोड़ गए हैं। वह मूल रूप से बाबा पुरवा के रहने वाले थे और फिलहाल मड़ियांव के मुतक्कीपुर में परिवार संग रहते थे। हादसे के समय वह रिश्तेदारी से लौट रहे थे और पत्नी को टैक्सी में बैठाकर गांव लौटते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गए।
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी की हत्या और मां को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: कुकरैल नाले में गिरी कार, बैंककर्मी बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें: Crime News: सरयू नदी में नाव पलटने से तीन ममेरे भाइयों की मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: मासूम की नाले में डूबकर मौत, 21 घंटे बाद मिला शव
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)