/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/varanasi-temple-fire-2025-08-10-10-19-42.jpg)
अस्पताल में भर्ती आग से झुलसे लोग Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में वाराणसी में में चौक स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर के गर्भगृह में शनिवार रात अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। जानकारी के मुताबिक, मुख्य पुजारी समेत करीब श्रद्धालु आग में झुलस गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब मंदिर में हरियाली श्रृंगार और आरती चल रही थी।
आरती के दीपक से लगी आग
दरअसल, मंदिर को प्राचीन धर्मस्थल की तर्ज पर सजाया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि सजावट में रुई से बर्फ बनाकर जगह-जगह लगाया गया था। आरती के दीपक की लौ रुई के संपर्क में आ गई। जिससे अचानक आग लग गई। आग लगते ही मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में पुजारी समेत करीब सात लोग घायल हो गए। सभी को तुरंत महमूरगंज स्थित जीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस-प्रशासन और स्थानीय नेता, विधायक, विपक्षी दल के नेता रात में ही पहुंच गए। एडीसीपी टी सर्वानन ने बताया कि हादसे में घायल होने वाले सभी लोग खतरे से बाहर हैं। घटना की जांच की जा रही है।
अजय राय ने की घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना
आत्मविश्वेश्वर मंदिर में आग की घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चिंता जताई। उन्होंने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'वाराणसी के मां संकठा जी मंदिर के बगल में श्री आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आग लगने और कई श्रद्धालुओं के झुलसने की सूचना दुखद है। बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी से हादसे में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।'
घरानों, पावर सेक्टर छोड़ो’ : निजीकरण के विरोध में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे बिजली कर्मचारी
varanasi | varanasi temple fire | Atmvishweshwar temple fire | ajay rai