Advertisment

30 नवंबर को 5 आईपीएस और 4 पीपीएस अधिकारियों की सेवानिवृत्ति, लखनऊ जोन में डीजी पद पर होगा बदलाव

30 नवंबर को 1990 बैच के आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी और तिलोत्तमा वर्मा समेत कुल 5 आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे। इनके बाद लखनऊ जोन के एडीजी सुजीत पांडेय और जीआरपी के एडीजी प्रकाश डी. को डीजी पद पर प्रोन्नत किया जाएगा।

author-image
Shishir Patel
IPS retirement

ये अधिकारी 30 नंबर को हो रहे सेवानिवृत्त ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वर्ष 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी और तिलोत्तमा वर्मा 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद लखनऊ जोन के एडीजी सुजीत पांडेय और जीआरपी के एडीजी प्रकाश डी. को क्रमशः डीजी के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, डीजी बीएसएफ रह चुके दलजीत सिंह चौधरी को केंद्र सरकार सेवानिवृत्ति के बाद कोई अहम जिम्मेदारी दे सकती है।

ये आईपीएस अधिकारी हो रहे सेवानिवृत्त 

बता दें कि 30 नवंबर को कुल पांच आईपीएस अधिकारी सेवा से मुक्त होंगे। इनमें दलजीत सिंह चौधरी और तिलोत्तमा वर्मा के अलावा पीएसी में डीआईजी अरुण कुमार श्रीवास्तव, राज्य कर में एसपी प्रकाश स्वरूप पांडेय, और तकनीकी सेवा शाखा में तैनात एसपी शिवाजी शामिल हैं।इसके साथ ही चार पीपीएस अधिकारी भी नवंबर अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इनमें इटावा में डीएसपी अतुल प्रधान, आगरा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीएसपी अमरदीप लाल, एंटी करप्शन में तैनात राम सेन सिंह, और पुलिस मुख्यालय में तैनात छोटे सिंह शामिल हैं।

कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यभार का हस्तांतरण होगा

इस बदलाव के बाद प्रदेश में पुलिस प्रशासन में नए नेतृत्व की नियुक्ति होगी और कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यभार का हस्तांतरण होगा। अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के साथ प्रशासनिक क्रम में बदलाव और विभागीय कार्यों में नए दृष्टिकोण की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़े : बिजनौर अंडरपास के पास बस–डीसीएम की भिड़ंत, एक बराती की मौत, 10 घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी

news Lucknow
Advertisment
Advertisment