Advertisment

रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए आज से तीन दिनों तक मुफ्त बस यात्रा, एक सहयात्री लेकर जाने की छूट

रक्षाबंधन पर यूपी रोडवेज की सभी एसी व नॉन-एसी बसों में महिलाएं एक सहयात्री के साथ आज सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। परिवहन निगम 986 बसें चलाएगा और 50 बसें रिजर्व रखेगा।

author-image
Shishir Patel
photo

रक्षाबंधन पर फ्री में सफर करेंगी महिलाएं।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने महिलाओं के लिए खास तोहफा दिया है। महिलाएं अपने एक सहयात्री के साथ शुक्रवार को सुबह 6 बजे से लेकर रविवार 10 अगस्त की रात 12 बजे तक निगम की सभी एसी और नॉन-एसी बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। इस सुविधा के सुचारू संचालन के लिए 986 बसें मार्ग पर रहेंगी, जबकि 50 बसें रिज़र्व रखी जाएंगी। चालकों व परिचालकों की छुट्टियां 12 अगस्त तक रद्द कर दी गई हैं, ताकि सेवा में कोई बाधा न आए।

सभी प्रमुख बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम स्थापित

क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी के अनुसार सभी प्रमुख बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां यात्री सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक 8726005808 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। शिफ्टवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और दो प्रवर्तन वाहन रायबरेली व लखनऊ-कानपुर मार्ग पर गश्त करेंगे। शहर के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं के लिए पिक-अप प्वाइंट भी बनाए गए हैं।

सभी चालक और परिचालक वर्दी में रहेंगे

बसों की सफाई और तकनीकी जांच कार्यशालाओं में 13 बिंदुओं पर की जा रही है, जबकि 200 किमी से अधिक दूरी तय करने वाली बसों की अतिरिक्त सफाई भी अनिवार्य होगी। सभी चालक और परिचालक वर्दी में रहेंगे, नशे से दूर रहेंगे और यात्रियों से शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार करेंगे। बुजुर्ग यात्रियों की चढ़ने-उतरने में मदद की जाएगी।

ट्रेनों में आरक्षण फुल, बस का ही सहारा 

रक्षाबंधन पर बढ़ती भीड़ के चलते दिल्ली और मुंबई से आने वाली ट्रेनों के आरक्षण पहले ही फुल हो चुके हैं। लखनऊ से पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भी भारी वेटिंग है, जिससे यात्रियों को जनरल कोच में सफर करना पड़ सकता है। रेलवे ने सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।

पूरा दिन राखी बांधने का योग 

Advertisment

इस वर्ष रक्षा-बंधन शनिवार, 9 अगस्त को मनाया जाएगा। भद्राकाल नहीं होने के कारण पूरा दिन राखी बांधने के लिए शुभ है। साथ ही श्रवण नक्षत्र, मकर राशि में चंद्रमा, सर्वार्थ सिद्धि योग और सौभाग्य योग जैसे दुर्लभ संयोग भी बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Crime News: फेक वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली से दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: UP News: केशव प्रसाद मौर्य का तंज, राहुल गांधी अब तक के सबसे 'दिग्‍भ्रमित' नेता

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : ताले तोड़कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पदार्फाश, 35 लाख के जेवर बरामद

यह भी पढ़ें-KGMU की लिफ्ट में फंसे 12 लोग : मरीजों की बढ़ी धड़कनें, वीडियो वायरल

news Lucknow
Advertisment
Advertisment