/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/eow-meerut-2025-10-07-21-21-56.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में यल एस्टेट कारोबारी सचिन दत्ता।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) मेरठ सेक्टर ने मंगलवार को गाजियाबाद के बहुचर्चित फोस्टर हाइट्स हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के मुख्य आरोपी सचिन दत्ता को नोएडा (गौतमबुद्धनगर) से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।
एक की फ्लैट को दो से अधिक खरीदारों में बेचकर की धोखाधड़ी
ईओडब्ल्यू के अनुसार, सचिन दत्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर श्री बालाजी हाईटेक कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. के नाम से फर्म बनाकर क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद में 180 फ्लैटों का प्रोजेक्ट शुरू किया था। आरोपी ने ग्राहकों को सस्ते फ्लैट देने और अन्य आकर्षक वादों के जरिए उनसे बुकिंग कराई, लेकिन एक ही फ्लैट को दो या अधिक खरीदारों को बेचकर धोखाधड़ी की।
9 मामलों की जांच ईओडब्ल्यू मेरठ सेक्टर को सौंपी गई थी
जांच में सामने आया कि बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से कई ग्राहकों के नाम पर ऋण स्वीकृत कराकर धनराशि कंपनी के खातों में जमा कराई गई और बाद में उसे हड़प लिया गया। इस घोटाले में पीड़ित खरीदारों की शिकायत पर गाजियाबाद के विजय नगर थाने में कई मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें से 19 मामलों की जांच ईओडब्ल्यू मेरठ सेक्टर को सौंपी गई थी।
इस मामले में सह अभियुक्त और गारंटर को पहले किया जा चुका है गिरफ्तार
इन्हीं मामलों में दर्ज मुकदमा संख्या-1943/16 की जांच में पता चला कि सचिन दत्ता ने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर एक ग्राहक के फ्लैट पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक, वसुंधरा गाजियाबाद से 55.5 लाख रुपये का ऋण प्राप्त किया और सरकारी धन की क्षति पहुंचाई।इस प्रकरण में पहले ही सह-अभियुक्त सत्यदेव सिंह और गारंटर अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार चल रहे डायरेक्टर सचिन दत्ता को आज नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े : Crime News: आईबीपीएस क्लर्क 2025 परीक्षा में सॉल्वर गैंग का पदार्फाश, दस गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:दो शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, लूट के 49 हजार रुपये बरामद