Advertisment

बिना ऑपरेशन गाल ब्लैडर गायब : निजी डायग्नोस्टिक सेंटर ने थमाई गलत रिपोर्ट, पीड़ित ने की CMO से शिकायत

अलीगंज स्थित एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर की लापरवाही ने हर किसी को हैरान कर दिया है। जिस मरीज का ऑपरेशन नहीं हुआ, उसकी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बताया गया कि उसका गाल ब्लैडर (पित्त की थैली) गायब है।

author-image
Deepak Yadav
ultrasound report

निजी डायग्नोस्टिक सेंटर ने थमाई गलत रिपोर्ट Photograph: (google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अलीगंज स्थित चरक पैथोलॉजी की लापरवाही ने हर किसी को हैरान कर दिया है। जिस मरीज का ऑपरेशन नहीं हुआ, उसकी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बताया गया कि उसका गाल ब्लैडर (पित्त की थैली) गायब है। ऑपरेशन कर उसे निकाला जा चुका है। मरीज ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत की है, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।

रिपोर्ट देखकर मरीज को होश फाख्ता

कल्याणपुर निवासी 42 वर्षीय प्रमोद मिश्र पेट दर्द की समस्या से पीड़ित थे। डॉक्टर ने मरीज को अल्ट्रासाउंड जांच लिखी। उन्होंने अलीगंज स्थित निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड कराया। जांच फीस 1,160 रुपये जमा की। जांच रिपोर्ट अपने पर वह हैरान हो गए। रिपोर्ट में बताया गया कि ऑपरेशन के बाद उनका गाल ब्लैडर निकाला जा चुका है। 

सीएमओ ने जांच के लिए बनाई कमेटी

प्रमोद ने बताया कि पांच महीने पहले किडनी में पथरी का ऑपरेशन कराया था। उसके बाद कराए गए अल्ट्रासाउंड में गाल ब्लैडर था। प्रमोद का कहना है कि गाल ब्लैडर निकाले जाने की गलत रिपोर्ट थमाई गई है। पीड़ित ने निजी डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। 

यह भी पढ़ें- Special Story : जुकाम-खांसी को हल्के में न लें, बन सकता है निमोनियां, डॉक्टर बोले-सेल्फ मेडिकेशन बच्चों के लिए घातक

Advertisment

यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन

यह भी पढ़ें- Health News : रक्त विकार सबसे बड़ी बीमारी, लखनऊ में मंथन करेंगे 1200 डॉक्टर

यह भी पढ़ें यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग जारी : टीकाकरण और HIV जांच में लखनऊ अव्वल, प्रदेश में चौथा स्थान

Advertisment
Health News
Advertisment
Advertisment