Advertisment

Crime News: गोसाईगंज में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना पड़ा महंगा , जानिये कैसे

लखनऊ के बरकत नगर इलाके में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 5 अभियुक्तों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके पास से 24,620 नकद व ताश की 52 पत्तों की गड्डी बरामद हुई। पकड़े गए दो अभियुक्तों पर पहले से गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

author-image
Shishir Patel
Police Station-Gosaiganj

जुआं खेलने वाले गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।सार्वजनिक स्थानों पर जुआं खेलने वालों की अब खैर नहीं है। गोसाईगंज पुलिस ने इस पर सख्ती करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर जुआं खेलने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। इनके कब्जे से कुल 24,620 रुपए एवं ताश के 52 पत्ते बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तों पर पहले से ही कई अापराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 

Advertisment

पेड़ के नीचे बैठकर हार जीत की लगा रहे थे बाजी 

सोमवार को चौकी प्रभारी जेल उ.नि. अरविंद कुमार यादव को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि बरकत नगर में स्थित पेट्रोल पंप के पास बाउंड्री वॉल के किनारे पेड़ के नीचे कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।इस सूचना पर चौकी प्रभारी के द्वारा हमराही फोर्स को लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई तो कुल पांच अभियुक्त मौके पर रूपयों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए पाए गए। जिनके कब्जे से कुल 24,620 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम 

Advertisment

-राम सुमेर लोधी पुत्र स्वर्गीय भोगई लोधी निवासी ग्राम करौरा मदारपुर थाना नगराम जनपद लखनऊ उम्र करीब 31 वर्ष

- आदर्श गौतम पुत्र राम उजागर गौतम निवासी ग्राम सीताराम पूरवा थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ उम करीब 19 वर्ष

-प्रताप रावत पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम खुजौली थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 23 वर्ष

Advertisment

-जीत बहादुर कोरी पुत्र अयोध्या प्रसाद उर्फ पप्पू निवासी हुलास खेड़ा थाना मोहनलालगंज उम्र करीब 29 वर्ष

- फूल चंद्र रावत पुत्र रामसनेही निवासी कटरा बक्कास थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ उम्र करीव 27 वर्ष


यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़े: Crime News:अन्तर्राज्यीय मार्फीन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, चार करोड़ दस लाख की मार्फीन बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News : पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की बढ़ी मुश्किलें, मां और पत्नी के नाम की 91 लाख की संपत्ति कुर्क

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती देगी AAP, संजय सिंह बोले- सरकार ने स्कूल छीना और न्यायालय ने उम्मीद

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment