Advertisment

Lucknow News Diary : जानें लखनऊ में आज हो रहे खास कार्यक्रमों के बारे में

राजधानी लखनऊ की दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल : फटाफट अपडेट के लिए Lucknow News Diary में आपको लखनऊ की अहम खबरें, सरल व सटीक तरीके से मिलती हैं। लखनऊ में होने वाले खास कार्यक्रमों से लेकर मौसम तक का हाल और अन्‍य जरूरी खबरें भी।

author-image
Vivek Srivastav
25 a1

प्रतीकात्‍मक

Lucknow News Diary: फटाफट अपडेट के लिए 'Lucknow News Diary' में आपको लखनऊ की अहम खबरें, सरल व सटीक तरीके से मिलती हैं। लखनऊ में होने वाले खास कार्यक्रमों से लेकर मौसम तक का हाल और अन्‍य जरूरी खबरें भी।

Good morning Lucknow: जानें लखनऊ में आज हो

रहे खास कार्यक्रमों के बारे में

लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 24 सितंबर को शहर में क्‍या खास होने जा रहा है। एक नजर में... 

प्रमुख कार्यक्रम

पुस्तक मेला : लखनऊ विश्‍वविद्यालय में गोमती पुस्तक मेला, सुबह 10 बजे से। पपेट शो सुबह 10 बजे। आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशाप 11.30 बजे। स्टोरीलैंड 12.15 बजे। भारतेंदु नाट्य अकादमी की ओर से नाटक कर्णगाथा का मंचन शाम 6 बजे।

कन्या पूजन : राजभवन और कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान की ओर से 5100 कन्याओं का पूजन और निशुल्क एचपीवी टीकाकरण, राजभवन परिसर में, सुबह 9.30 बजे से।

स्थापना दिवस : आईटीआर की ओर से 84वां स्थापना दिवस समारोह, कैसरबाग स्थित संस्थान परिसर में, सुबह 11 बजे।

संगोष्ठी : ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की ओर से पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर संगोष्ठी, विश्वविद्यालय परिसर स्थित अटल सभागार में, दोपहर 12 बजे।

कार्यशाला : उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय की ओर से ऐतिहासिक भवनों की स्थिति का आकलन एवं संरक्षण विषय पर कार्यशाला, आलमबाग में दोपहर 3 बजे।

समारोह : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की ओर से मनोयन पत्र वितरण, वजीर हसन रोड स्थित होटल स्काईटेल में, दोपहर 3.30 बजे।

डांडिया नाइट : हिंदू महिला सेवा समिति की ओर से नवरात्र पर 'डांडिया नाइट' का आयोजन, लाटूश रोड स्थित होटल शिमला पैलेस में, शाम 6 बजे।

नाटक : संगीत नाट्य अकादमी की ओर से राज्य नाट्य समारोह में नाटक 'रश्मिरथी' का मंचन, परिसर स्थित संत गाडगेजी प्रेक्षागृह में, शाम 6.30 बजे।

विमोचन : संस्कृति विभाग की ओर से सुप्रसिद्ध नाट्यविद राज बिसारिया पर केंद्रित पत्रिका 'छायानट' के 168वें अंक का विमोचन, संगीत नाट्य अकादमी के संत गाडगे सभागार में, शाम 6.30 बजे।

पुस्तक वाचन : लखनऊ बायोस्कोप की ओर से पुस्तक वाचन कार्यक्रम, 130- जेसी बोस रोड कैसरबाग में, शाम 7 बजे।

रामलीला : खदरा में श्री जनता रामलीला कमेटी की ओर से ताड़का वध व अहिल्या उद्धार का मंचन, रात 8 बजे से।

शोभायात्रा : रेलवे रामलीला दशहरा कमेटी और भरत मिलाप शोभायात्रा आलमबाग की ओर से 'राम वन गमन' का मंचन, रात 8 बजे से।

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

यह भी पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी की पिटाई के आरोपित नौ डॉक्टरों पर FIR, चार निलंबित, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

lucknow todya's events | Today's event in Lucknow | latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi Today's event in Lucknow lucknow todya's events
Advertisment
Advertisment