Advertisment

Good morning Lucknow: जानें लखनऊ में आज हो रहे खास कार्यक्रम

लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 21 सितंबर को शहर में क्‍या खास होने जा रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 21 सितंबर को शहर में क्‍या खास होने जा रहा है। एक नजर में... 

प्रमुख कार्यक्रम

शिविर : अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से पारा के हंसखेड़ा पुलिस चौकी के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे।

सम्मेलन : नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का राज्य स्तरीय सम्मेलन लोहिया विधि विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराज अंबेडकर सभागार में सुबह 11 बजे।

सम्मान : भिक्षुक साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था की ओर से काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह राजाजीपुरम स्थित मुख्यालय सभागार एफ-2136 में सुबह 11 बजे से।

Advertisment

ओणम : केरला समाजम की ओर से गोमतीनगर के सीएमएस ऑडिटोरियम में ओणम कार्यक्रम सुबह 11 बजे से।

पितरों का तर्पण : नगर की विभिन्न संस्थाओं की ओर से शहीद पितृ श्रद्धा नमन कार्यक्रम के तहत शहीद पितरों का तर्पण अनुष्ठान शहीद स्मारक पर पूर्वाह्न 11:30 बजे।

बैठक : अखिल भारतीय कोली-कोरी समाज की ओर से अंबेडकर महासभा के सभागार में कार्यकारिणी बैठक दोपहर 12 बजे से।

Advertisment

गोष्ठी : सनातन महापरिषद भारत की ओर से वृंदावन कॉलोनी स्थित ज्ञान सरोवर विद्यालय में ''सनातन धर्म का विस्तार बनाएगा भारत को विश्वगुरु'' विषय पर बैठक गोष्ठी दोपहर 12:30 बजे।

प्राइड राइड : ट्रांसजेंडर की ओर से प्राइड राइड का शुभारंभ 1090 चौराहे से दोपहर 2 बजे।

स्थापना दिवस : भारत रक्षा दल ट्रस्ट की ओर से 29वां स्थापना दिवस समारोह गांधी भवन में दोपहर दो बजे से।

Advertisment

खेल : श्री अग्रवाल सभा की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में लाला धूमीराम मेमोरियल ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता गोमती तट स्थित सेज क्रिकेट एकेडमी में शाम 5 बजे से।

समारोह : भारत विकास परिषद की ओर से संस्कृति माह समापन समारोह गोमतीनगर के उर्दू अकादमी में शाम 5 बजे।

पुस्तक मेला : लखनऊ विवि में गोमती पुस्तक मेला सुबह 11 बजे से। लेखक चंद्रभूषण सिंह की पुस्तक ''साहित्य की बोली स्वतंत्रता का अमृत'' पर चर्चा दोपहर 2:30 बजे। सांस्कृतिक संध्या में लोक गायिका मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति शाम 6 बजे से।

पुस्तक पर चर्चा : लखनऊ बायोस्कोप की ओर से लेखिका कमर रहमान की पुस्तक ‘उफक’ के चयनित अंश की प्रस्तुति जेसी बोस रोड, कैसरबाग में शाम 6:30 बजे से। यह पुस्तक उनकी यात्राओं, शोध कार्यों व विविध संस्कृतियों का विस्तृत विवेचन प्रस्तुत करती है।

चंडी पाठ : कालीबाड़ी मंदिर ट्रस्ट की ओर से घसियारीमंडी कैसरबाग में महिषासुर मर्दिनी का मंचीय कार्यक्रम शाम 7:30 बजे।

यह भी पढ़ें: Crime News : बाराबंकी में वायरल रील विवाद, युवती ने छत पर चढ़कर पुलिस को दी चुनौती, बोली- वीडियो डिलीट नहीं करूंगी, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें: Crime News:गोमतीनगर में दबंगों का आतंक, होटल में युवक पर पिस्तौल की बट और कुर्सी से हमला, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: Crime News:ऑनलाइन गेम के जाल में फंसे यश की मौत ने खड़े किए कई सवाल, जांच में साइबर गैंग की संलिप्तता आयी सामने

 latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | Today's event in Lucknow 

Today's event in Lucknow lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment