Advertisment

Good morning Lucknow: जानें लखनऊ में आज हो रहे खास कार्यक्रम और मौसम का हाल

लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 11 सितंबर को शहर में क्‍या खास होने जा रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 11 सितंबर को शहर में क्‍या खास होने जा रहा है। एक नजर में... 

प्रमुख कार्यक्रम

सम्मान : नेशनल पीजी कॉलेज में सीबी गुप्ता नेशनल श्री सम्मान का आयोजन, कॉलेज परिसर में, सुबह 11 बजे। शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मौजूद रहेंगे।

पुस्तक मेला : बलरामपुर गार्डन में लगे पुस्तक मेले में अनागत साहित्य संस्थान की ओर से पुस्तक विमोचन, सुबह 11 बजे। दौलतदेवी स्मृति संस्थान का कार्यक्रम अपराह्न 12.30 बजे। लेखक भगवान स्वरूप कटियार की पुस्तक पर चर्चा, अपराह्न 2 बजे। वसुंधरा फाउंडेशन की ओर से संगोष्ठी, अपराह्न 3.30 बजे। अच्छे स्वास्थ्य के 51 नुस्खे कार्यक्रम, शाम 4.30 बजे। दलित स्त्री लेखन और वर्तमान विषय पर गोष्ठी, शाम 5.30 बजे। आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति संस्था की ओर से काव्य गोष्ठी, शाम 7 बजे।

टेबल मीट : सीएसआईआर-एनबीआरआई की ओर से मीडिया राउंड टेबल मीट का आयोजन, संस्थान परिसर के ग्लेडियस कॉन्‍फ्रेंस हॉल में, दोपहर 2 बजे।

Advertisment

गोष्ठी : 'साझी दुनिया की ओर से लोक या तंत्र : मीडिया किसका' विषय पर गोष्ठी, निशातगंज के कैफी आजमी एकेडमी में, दोपहर 3.30 बजे।

सम्मान : नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से गोल्डन गाला अवॉर्ड-2025 का आयोजन, विराजखंड, गोमतीनगर के होटल क्लासियो कलेक्शन में, शाम 4 बजे।

फुटबॉल : ला-मार्टीनियर फुटबॉल लीग का आयोजन, ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में, शाम 4 बजे से।

Advertisment

बास्केटबॉल : राज्य सब जूनियर बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के इंडोर हॉल में, शाम पांच बजे से।

सम्मेलन : डाउन सिंड्रोम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ, अयोध्या रोड पर अनौरा कला, (चिनहट) स्थित गोल्डेन ब्लॉसम रिजॉर्ट में, शाम 5.30 बजे।

संगीत संध्या : सावरकर विचार मंच की ओर से 'क्रांतिपथ का वीर' शीर्षक पर संगीतमयी संध्या का आयोजन, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में, शाम 5.30 बजे।

********

Advertisment

Lucknow Weather Update: लखनऊ वालों को सता रही गर्मी-उमस, जानें कब होगी बारिश 

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी व उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। हालांकि आज यानी बृहस्‍पतिवार को प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी ट्रफ लाइन ने एक बार फ‍िर से उत्‍तर प्रदेश की ओर रुख किया है। इसके प्रभाव से तराई क्षेत्र के कुछ जिलों में दो दिनों तक अच्‍छी बारिश होने की संभावना है। 
मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार मानसूनी ट्रफ रेखा फिर से उत्‍तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। इसके असर से तराई क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश होगी।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

लखनऊ में सता रही उमस

लखनऊ में दिन चढ़ने के साथ ही तीखी धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। बुधवार को अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़त रही, लेकिन हवा में मौजूद नमी के कारण गर्मी और उमस का अहसास काफी ज्यादा था। लोग छांव में भी पसीने से परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में अगले तीन दिन अच्छी बारिश की संभावना नहीं है और लोगों को अभी गर्मी व उमस का प्रकोप झेलना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, उड़ीसा से गांजा तस्करी करने वाला शातिर तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय

यह भी पढ़ें: Crime News: तीन दिन पहले ही महाकाल का दर्शन कर लौटे थे पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता अरुण कुमार मिश्रा

Today's event in Lucknow | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today 

lucknow weather update lucknow weather today lucknow weather report lucknow weather conditions lucknow weather alert lucknow weather Today's event in Lucknow
Advertisment
Advertisment