/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/handball-2025-11-13-20-32-46.jpg)
लखनऊ मंडल के खिलाड़ी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ मंडल के खिलाड़ियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाते हुए खिताबी जीत दर्ज की। लखनऊ ने रोमांचक फाइनल में आजमगढ़ मंडल को 36-28 से हराया।
मुरादाबाद में आयोजित प्रतियोगिता में लखनऊ मध्यांतर तक 17-15 से आगे था। मोहित यादव की कप्तानी में खेलते हुए लखनऊ मंडल की टीम से से विक्रांत व मनकेश ने सर्वाधिक 8-8 गोल दागने में सफलता हासिल की। निहाल ने 6, अंकित चौधरी ने 5 जबकि अविनाश यादव व शाहरुख ने 3-3 गोल किए। दूसरी ओर आजमगढ़ से मनीष ने 5, प्रदीप ने 4 जबकि हरिनाथ व अभिषेक ने 3-3 गोल दागे। लखनऊ ने इससे पहले सेमीफाइनल में गोरखपुर मंडल को 26-17 से हराया था जबकि क्वार्टर फाइनल में बस्ती मंडल के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
टीम के कोच मो.तौहीद ने बताया कि लखनऊ मंडल की टीम इस प्रतियोगिता के पिछले संस्करण में भी विजेता रही थी। उन्होंने कहा कि लखनऊ के खिलाड़ियों ने इस बार न सिर्फ शानदार संयम, बल्कि बेहतरीन तकनीक और टीमवर्क दिखाया। खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण ने ही यह खिताब संभव किया है।
प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता की प्रतिभागी टीमों ने अनुशासन, फिटनेस और रणनीति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। हम आने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।
लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डा.अतुल सिन्हा ने भी विजेता लखनऊ टीम को बधाई देते हुए सराहना की और कहा कि कोच मो. तौहीद की इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके मार्गदर्शन में लखनऊ मंडल ने पूरी प्रतियोगिता में उच्च स्तरीय तकनीकी और रणनीतिक खेल का प्रदर्शन किया।
Sports News | Handball
यह भी पढ़ें- बिहार में यूपी का महा मुकाबला, योगी-अखिलेश में जीता कौन!
यह भी पढ़ें- UP Politics : पटेल जयंती के सहारे पीडीए में सेंध लगाएगी भाजपा, जानिए कैसे
यह भी पढ़ें- UP Politics : शिष्टाचार की सियासत बराबर, अब आजम पहुंचे अखिलेश के घर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us