/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/eow-arrest-2025-09-18-22-32-51.jpg)
ठेकेदार हर्ष अग्रवाल गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) उत्तर प्रदेश की टीम ने 14 साल पुराने बहुचर्चित गबन मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने ठेकेदार और दुधवा फूड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Dudhwa Food India Pvt. Ltd.) के प्रोपराइटर हर्ष अग्रवाल को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पर आरोप है कि उसने वर्ष 2011 में बाढ़ निरोधक कार्यों में उपयोग होने वाले GEO Textile Bag की जगह अधोमानक/डुप्लीकेट बैग सप्लाई कर सरकार के करीब 5 करोड़ 74 लाख 78 हजार रुपये का गबन किया था।
जानिये कैसे पकड़ में आया पूरा मामला
वर्ष 2011 में केन्द्र सरकार की सहायता से लखीमपुर खीरी जनपद के बाढ़ खंड शारदा नगर में बाढ़ कटाव निरोधक कार्यों के लिए GEO Textile Bag सप्लाई करने का कार्य आदेश कई ठेकेदारों और फर्मों को दिया गया था। इनमें ठेकेदार हर्ष अग्रवाल सहित सैफ जहीर और अबरार अहमद के नाम सामने आए।इन तीनों ठेकेदारों ने मिलकर लगभग 5,15,500 अधोमानक बैग की आपूर्ति की और इसके एवज में शासकीय धन का गबन कर लिया। इस मामले में थाना कोतवाली सदर, लखीमपुर खीरी में मुकदमा संख्या 1123/2012 धारा 409 और 420 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था। बाद में विवेचना EOW को सौंप दी गई।
ठेकेदारों ने जानबूझकर घटिया क्वालिटी के बैग सप्लाई किए
EOW की जांच में यह साफ हो गया कि ठेकेदारों ने जानबूझकर घटिया क्वालिटी के बैग सप्लाई किए, जिससे बाढ़ निरोधक कार्य प्रभावित हुआ और सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान हुआ।इस मामले में अभियुक्त सैफ जहीर और अबरार अहमद के खिलाफ आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया जा चुका है।मुख्य आरोपी हर्ष अग्रवाल लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लखनऊ से दिल्ली, फिर मुंबई और अंत में पटना में छिपकर रह रहा था।
बिहार के पटना से आरोपी को किया गिरफ्तार
EOW क्रैक टीम को विशेष सूचना मिली कि हर्ष अग्रवाल इस समय बिहार के पटना में रह रहा है। टीम ने 17 सितम्बर को पटना जिले के थाना श्रीकृष्णपुरी क्षेत्र स्थित गांधीनगर, वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को स्थानीय थाने में दाखिल कराकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद उसे उत्तर प्रदेश लाकर जनपद लखीमपुर खीरी की अदालत में पेश किया गया।
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी की हत्या और मां को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: कुकरैल नाले में गिरी कार, बैंककर्मी बाल-बाल बचा
यह भी पढ़ें: Crime News: सरयू नदी में नाव पलटने से तीन ममेरे भाइयों की मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: मासूम की नाले में डूबकर मौत, 21 घंटे बाद मिला शव