Advertisment

Crime News: मुंगेर से लाता था रिवाल्वर, यूपी-मुंबई में करता था सप्लाई, अब गिरफ्तार

एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर हथियारों की तस्करी करने वाले एक तस्कर मोशेश साल्वी को चित्रकूट के मानिकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त महाराष्ट्र का निवासी है और बिहार के मुंगेर से अवैध असलहे खरीदकर यूपी और मुंबई सहित कई राज्यों में बेचता था।

author-image
Shishir Patel
arms smuggler arrest

हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य जनपद चित्रकूट से गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को एसटीएफ यूपी ने जनपद चित्रकूट से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मोशेश साल्वी पुत्र डेनियल साल्वी निवासी 106 राधाकुण्डलीक अपार्टमेण्ट, सूर्यानगर, बेलापुर रोड, बिटावा, थाणे महाराष्ट्र है। एसटीएफ ने मोशेश साल्वी के कब्जे से एक रिवाल्वर 32 बोर, एक तमन्चा 315 बोर, 30 कारतूस 32 बोर पिस्टल का, 31 कारतूस 32 बोर रिवाल्वर का, 9 कारतूस 9 एमएम, एक कारतूस 315 बोर, एक मोबाइल फोन, 1140 नकद, एक ड्राइविंग लाइसेन्स बरामद किया है। 

एसटीएफ ने अभियुक्त को चित्रकूट से दबोचा 

विगत कुछ दिनों से एसटीएफ को यूपी के विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से असलहा की तस्करी करने वाले गिरोह के सकिया होकर तस्करी किये जाने के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में इनकी गिरफ्तारी के लिए दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में टीम गठित गठित की गई थी। जानकारी एकत्र करने के लिए एसटीएफ की एक टीम जनपद चित्रकूट में भ्रमणशील थी, इस दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गैंग का एक सदस्य रेलवे स्टेशन पैनल बिल्डिंग, थानाक्षेत्र मानिकपुर के पास मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर कर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया। 

मुगेरसे असलहा लाकर यूपी में काफी दिनों से कर रहे थे सप्लाई 

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह मुगेर (बिहार) से रिवाल्वर को 10 हजार में तथा तमन्चा को 2000-2500 में खरीदकर महाराष्ट्र एवं मुम्बई में प्रति रिवाल्वर 40 हजार व प्रति तमन्चा 5-10 हजार में सप्लाई बेचता है। इसी प्रकार 9 एमएम कारतूस को 3000-4000 रूपये प्रति कारतूस एवं 32 बोर कारतूस को 1500-2000 में बेचता है। अब तक इसके लगभग सैकड़ों असलहा सप्लाई कर चुका है।  गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Crime News: उड़ीसा से गांजा लाकर कानपुर में बच्चा भइया को करते थे सप्लाई, चार गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का खुलासा, तीन गिरफ्तार, बंद मकानों को बना रहे थे निशाना

यह भी पढ़ें: सेना पर टिप्पणी का मामला : Rahul Gandhi लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में हुए पेश, सुनवाई के बाद मिली जमानत

यह भी पढ़ें: स्कूलों के विलय के खिलाफ अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन, Pallavi Patel बोलीं-शिक्षा का बुनियादी ढांचा ध्वस्त कर रही सरकार

Advertisment
Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment